Headlines

अखिलेश को जमीनी हकीकत पता नहीं, ये चांदी के चम्मच में खाने के आदी हैं- सीएम

लखनऊ- विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ का संबोधन, अखिलेश को जमीनी हकीकत पता नहीं- सीएम, ये चांदी के चम्मच में खाने के आदी हैं- सीएम, ये गरीब, दलित,किसान की समस्या क्या समझेंगे- CM, यूपी लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है- CM योगी, सूखा प्रभावित किसानों की मदद कर रहे हैं-CM योगी, इंसेफ्लाइटिस से पहले बच्चों की मौत होती थी- सीएम, अब इंसेफ्लाइटिस से किसी की मौत नहीं होती- सीएम, प्रयागराज में माफिया से जमीन कब्जामुक्त कराई- CM, उसी जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाया – सीएम, सदन में सीएम योगी ने शिवपाल को सलाह दी, शिवपाल अपना रास्ता चुन लें- सीएम योगी, समय है शिवपाल यादव अपना रास्ते चुन लें-CM, 1 करोड़ 18 लाख फ्री बिजली कनेक्शन दिए- CM, पिछली सरकार के पास कोई एजेंडा नहीं था – सीएम, इनकी हमेशा से धोखा देने की प्रवृत्ति रही-सीएम, पीएम किसान निधि से किसानों को फायदा-सीएम, प्रदेश की जनता के साथ भी धोखा दिया- सीएम, किसी स्थिति में किसानों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं-CM, अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी की स्थिति अच्छी-CM, इनके नारे कागजों पर थे,जनता 4 बार इन्हें जवाब दे चुकी-CM, नेता विरोधी दल के लिए वृक्षारोपण बेकार है- सीएम योगी, वृक्षारोपण अभियान से हर कोई जुड़ा- सीएम, हमनें चौधरी चरण सिंह के सपने को साकार किया-CM, इनको बाजरा और गन्ने का फर्क तक नहीं पता-सीएम, डकैती में 80% की कमी,लूट में 69% की कमी-सीएम, बलवा में 61%,अपहरण के लिए फिरौती में कमी-CM, हत्या में 40% की कमी, एनसीआरबी का डेटा है-CM, आपकी सरकार में तो कांवड़ यात्रा रोक दी गई थी-CM

➡️लखनऊ- नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का बयान, अध्यक्ष जी आप राइट नहीं लेफ्ट की तरफ ध्यान दें- अखिलेश, आप हमेशा खुश रहते हैं, अच्छा लगता है- अखिलेश, नफरत,महंगाई, बेरोजगारी से पहचाने जा रहे भाजपाई- अखिलेश, आज इनकी पहचान नफरत से है- अखिलेश यादव, 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का दावा करते हैं- अखिलेश, बिना किसान के ये कैसे संभव होगा – अखिलेश यादव, गोरखपुर की गलियों में पानी भरा है – अखिलेश यादव, अपने शहर का जलभराव नहीं ठीक कर पाए- अखिलेश, साढ़े 6 साल में अपना यहां ही काम नहीं कर पाए- अखिलेश, अपना घर ठीक नहीं कर सकते,दूसरों का कैसे करेंगे- अखिलेश, साढ़े 6 साल में प्रदेश में कहीं नई मंडी नहीं बनी- अखिलेश, फसलों की कीमत सरकार नहीं दे पा रही- अखिलेश यादव, नेता सदन बताएं सरकार ने कितना आलू खरीदा- अखिलेश, नेता सदन बताएं गन्ना किसानों का कितना बकाया- अखिलेश, दिल्ली और लखनऊ वाले इंजन टकरा रहे हैं – अखिलेश, आलू, चावल कितना एक्सपोर्ट हुआ नेता सदन बताएं- अखिलेश, टमाटर पर नेता सदन बात नहीं करना चाहते- अखिलेश यादव, टमाटर चोरी की घटनाएं होने लगी थीं – अखिलेश, वाराणसी में दुकानदार को जेल भेज दिया- अखिलेश, सिक्योरिटी लगाकर टमाटर बेचा तो जेल भेज दिया- अखिलेश, सरकार ने काऊ मिल्क प्लांट बंद कर दिया- अखिलेश, सांड का नाम आते ही नेता सदन मुस्कुरा देते हैं- अखिलेश, नेता सदन अपने जिले में सांड सफारी बना लें- अखिलेश, कम से कम सांड तो संभाल लीजिए- अखिलेश यादव, सांड की टक्कर से लोगों की मौत हो रही- अखिलेश, जिनकी जान गई उनकी मदद ही कर दीजिए- अखिलेश, कांवड़ियों की जान गई, परिवार वाले परेशान हैं- अखिलेश, आपके अधिकारी मां-बेटी को जिंदा मार आए- अखिलेश, ताजिया ले जा रहे लोगों की मौत हुई- अखिलेश यादव, बिना जाति-धर्म देखे मदद करनी चाहिए- अखिलेश यादव, नेता सदन सिर्फ कागजों पर पेड़ लगाते हैं – अखिलेश, अभी तक 133 करोड़ पेड़ लगा चुके हैं – अखिलेश, कहीं ऐसा तो नहीं टमाटर के पौधे लगा दिए- अखिलेश, पेड़ लगाए होते तो शायद जंगल दिख रहा होता- अखिलेश.

➡️लखनऊ- अखिलेश यादव ने ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसा, पहले मेरे साथ यह मंच पर गाना गाते थे- अखिलेश,‘चल संन्यासी मंदिर में’ गाना गाते थे – अखिलेश, अब ये उसकी दूसरी लाइन गा रहे हैं – अखिलेश, राजभर,जब शपथ लेने के लिए गए थे तब CM ने कहा, CM ने कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम – अखिलेश,राजभर हमारे साथ थे अभी ऑर्बिट चेंज कर लिए हैं- अखिलेश, राजभर गोरखपुर, बांदा वाली भर्ती भूल चुके हैं– अखिलेश.

➡️लखनऊ- एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से हड़कंप,मां ने 2 बच्चों की हत्या कर की आत्महत्या, 2 बच्चों की फंदे पर लटकाकर खुद लगाई फांसी,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,गौतमपल्ली क्षेत्र के मार्टिनपुरवा इलाके की घटना.

➡️लखनऊ- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बयान , देश में सबसे ज़्यादा झूठ पीएम मोदी बोलते हैं-पटेल, आज बीजेपी झूठे आंकड़े पेश कर रही है- पटेल, सदन में किसी मुद्दे पर सही से चर्चा नहीं हुई-पटेल, आजमगढ़ में स्कूल में हुई घटना पर बोले, किसी को न्याय नहीं मिल रहा इस सरकार में-पटेल.

➡️लखनऊ- मुख्य अभियंता संजय कटियार निदेशालय से संबद्ध, संजय कटियार को शासन ने निदेशालय से संबद्ध किया.

➡️लखनऊ- सपा विधायक रागिनी सोनकर का बयान,सरकार ने कोई भी काम नहीं किया-रागिनी,मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा-रागिनी सोनकर,सरकार तरह-तरह की बातें की जा रहीं-रागिनी

➡️लखनऊ- स्वास्थ्य क्षेत्र में योगी सरकार ने उठाया महत्वपूर्ण कदम,कैंसर रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में कदम, कैंसर रोगियों के लिए वरदान बनेगा कैंसर रिसर्च सेंटर,’सेंटर फॉर एडवांस मॉलेक्यूलर डायग्नॉस्टिक्स एंड रिसर्च फॉर कैंसर’,पीपीपी मॉडल के आधार पर इसे शुरु करने को मिली स्वीकृति,लखनऊ के कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट में सेंटर की स्थापना होगी,कैंसर ट्रीटमेंट की सभी सेवाओं को एक प्लैटफॉर्म पर देने का उद्देश्य.

➡️मेरठ – स्पोर्ट्स कारोबारी की कोठी में डबल मर्डर का मामला, वारदात के बाद भागते हत्यारों का वीडियो आया सामने, हत्या के बाद बाइक पर सवार होकर भागे थे हत्यारे, स्पोर्ट्स कारोबारी डीके जैन, पत्नी अंजू की हत्या की, घर में डबल मर्डर के बाद करोड़ों का माल भी लूटा, अबतक पुलिस ने नहीं किया लूटे गए माल का खुलासा, घर के बाकी सदस्यों को तमंचे के दम पर बंधक बनाया, 24 घंटे बाद भी हत्यारों का पुलिस के पास सुराग नहीं, ब्रह्मपुरी थाने के पास कोठी में दिनदहाड़े वारदात हुई.

➡️आगरा – आगरा में सपेरा समुदाय का अनोखा प्रदर्शन, जिला मुख्यालय पर बीन बजाकर किया प्रदर्शन,जिला प्रशासन ने की सपेरा समुदाय पर कार्रवाई,वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत भेजा जेल ,बीन बजाकर जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन.

➡️एटा -गैस सिलेंडर के पाइप में अचानक लगी आग,पाइप में आग लगने से महिला की जलकर मौत,मायके पक्ष के लोग ने हत्या का लगाया आरोप,थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव नावली की घटना

➡️बुलंदशहर- राकेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत पहुंचेंगे बुलंदशहर,आज भाकियू कार्यकर्ता निकलेंगे ट्रैक्टरों की रैली , किसान ट्रैक्टर लेकर ट्रैक्टर रैली की तरफ रवाना, बुलंदशहर में बड़े स्तर का होगा किसानों का प्रोटेस्ट

➡️हमीरपुर- दबंग भूमाफिया जान से मारने की दे रहा धमकी, परिवार को दबंग जान से मारने की धमकी दे रहा, अनिल के खिलाफ कार्रवाई न होने से परिवार परेशान, अनिल गुप्ता ने जालसाजी से जमीन का बैनामा कराया,जिलाधिकारी ने एक बार फिर कार्रवाई की लगाई गुहार, कार्रवाई न होने पर आमरण अनशन की दी चेतावनी, अनिल गुप्ता सुभाष बाजार का रहने वाला है.

➡️गोरखपुर- माफिया विनोद उपाध्याय की मुश्किलें बढ़ती हुई,विनोद और उसके साथियों पर एक और केस दर्ज, रंगदारी सहित कई धाराओं में पहल से केस दर्ज है,पीड़ित की तहरीर पर रामगढ़ पुलिस ने केस दर्ज किया,पीड़ित के टेंडर को कब्जे में लेकर रंगदारी लेता था विनोद,50 हज़ार का इनामी विनोद उपाध्याय फरार चल रहा है, 50 हज़ार के इनामी विनोद उपाध्याय पर 32 केस दर्ज है, कई थानों की पुलिस और SOG प्रभारी कर रही है तलाश.

➡️सहारनपुर- नाला बनाते समय हुआ बड़ा हादसा, एक मजदूर की हुई मौत, कई घायल, दीवार गिरने से कई मजदूर हुए घायल,1 मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, गंगोह में नाला बनाते समय हादसा.

➡️उन्नाव- मासूम की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया, गिरफ्तार,बच्ची की हत्या में वांछित 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,बच्ची की मां ने दर्ज कराई थी तीन लोगों पर एफआईआर,कहासुनी पर 2 अभियुक्तों ने दलित परिवार को पीटा था,मारपीट में चार वर्षीय मासूम की हुई थी दर्दनाक मौत,बिहार थाना क्षेत्र के बेल्हाई बाजार तिराहे से गिरफ्तारी

➡️आगरा – आगरा पुलिस और एसओजी ने पकड़ा शातिर ठग , नौकरी लगवाने के नाम पर 210 लोगों से की ठगी,फर्जी सिम और डोंगल सप्लाई भी करता था शातिर,250, वोडाफोन, 90 जिओ के डोंगला किए बरामद,बड़े साइबर फ्रॉड के लिए डोंगल सप्लाई की आशंका,रायपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है पकड़ा गया आरोपी.

➡️मेरठ- बुजुर्ग की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, बुजुर्ग की जंगल में की गई हत्या,हमलावर फरार, जमीन के लालच में पोते पर हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना मवाना के पहाड़पुर गांव का मामला.

➡️बदायूं – बिजली सप्लाई नहीं आने का लगाया आरोप, विभाग के अधिकारियों के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन , खाली बाल्टी लेकर सड़क पर पहुंचकर लोगों का प्रदर्शन, लोगों ने मोहल्ले में सफाई न होने का आरोप लगाया, लोगों ने कहा ‘पिछले आठ दिन से लो वोल्टेज आ रहे’, बिल्सी नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 4 का मामला.

➡️आगरा – दो अंतरराजीय शातिर अपराधी गिरफ्तार, ATM पिन बदलकर अकाउंट से निकालते थे पैसे, कई लोगों को बना चुके है अबतक ठगी का शिकार, 1 लाख 20 हजार की नगदी, 7 एटीएम कार्ड बरामद, आगरा के थाना शमशाबाद पुलिस ने किया खुलासा.

➡️वाराणसी- बीएचयू के ट्रामा सेंटर में बड़ा हादसा, सेंटर के दूसरे फ्लोर पर गिरी फॉल्स सीलिंग, वार्ड में चल रहा था मरीजों का इलाज,हड़कंप, फॉल्स सीलिंग गिरने का वीडियो हुआ वायरल, मरीजों को दूसरे वार्ड में करवाया गया शिफ्ट.

➡️गोंडा – रिश्वत लेते रंगे हाथ लेखपाल गिरफ्तार, 10000 रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, गोंडा की एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, स्थलीय निरीक्षण के लिए लेखपाल ने मांगी रिश्वत, सदर तहसील से लेखपाल की हुई गिरफ्तारी, सदर तहसील में तैनात लेखपाल बैकुंठ नाथ.

➡️बदायूं – हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया आरोप, पाकिस्तान से धमकी मिलने का लगाया आरोप, मुकेश पटेल ने धमकी देने का लगाया आरोप, नीलकंठ महादेव मंदिर होने के केस में वादी है, मुकदमे में 17 अगस्त को होनी है सुनवाई, एसएसपी और डीएम से सुरक्षा की मांग की.

➡️मेरठ – इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद हंगामा, परिजनों संग किसान यूनियन के लोग पहुंचे, अस्पताल स्टाफ डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, हंगामा के दौरान डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम को भेजा , थाना कंकरखेड़ा के आशुतोष अस्पताल का मामला.

➡️बुलंदशहर- भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस में मारी टक्कर, 2 महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर मौत, भीषण सड़क हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल, देहात कोतवाली के अडोली तिराहे पर हुआ हादसा.

➡️नोएडा – 81 गावों के किसानों ने नोएडा प्राधिकरण का किया घेराव , नोएडा प्राधिकरण के गेट पर भारी पुलिस बल रहा तैनात, 10 परसेंट का प्लॉट आबादी के संपूर्ण समाधान की मांग, प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ किसानों की होगी बैठक, भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में निकाली गई रैली , सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन में महिलाएं रही मौजूद.

➡️बस्ती- ट्रैक्टरों से पटा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का कार्यालय, अपनी समस्याओं को लेकर DM कार्यालय का किया घेराव, ट्रैक्टरों को डीएम कार्यालय तक ले जाने पर हुई नोकझोंक, किसानों और पुलिस कर्मियों के बीच हुई जमकर नोकझोंक.

➡️सम्भल- दबंगों ने ग्रामीण के साथ जमकर मारपीट की, आरोपियों ने शराब पिलाकर की जमकर मारपीट, मारपीट में घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत, पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप, जुनावई क्षेत्र के फाजिलपुर बुधोती का मामला.

➡️लखीमपुर – दो दलित नाबालिग बहनों के रेप,मर्डर का मामला,मामले में 4 आरोपियों पर दोष सिद्ध किया गया,2 आरोपियों के खिलाफ किशोर कोर्ट में ट्रायल चल रहा,आगामी 14 अगस्त को सज़ा का एलान किया जाएगा

➡️सहारनपुर – गंगोह में नाले की खुदाई के दौरान हादसा, खुदाई के दौरान मकान की दीवार गिरी, तीन मजदूर दबकर गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

➡️कानपुर- तेज़ रफ़्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत,ओवरटेक के दौरान हुए हादसे में सेल्समैन की मौत, हादसे के बाद कार छोड़ भाग निकले कार सवार ,घाटमपुर थानाक्षेत्र के पतारा कस्बे का मामला

➡️हरदोई- छात्रा को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर, साइकिल सवार छात्रा की दर्दनाक मौत , पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया,थाना पाली के मेन चौराहे की घटना.

➡️दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा ने 3 बिल पेश किए, IPC,CRPC , IE एक्ट में संशोधन वाले 3 बिल पेश किए, हम गुलामी के सभी निशान मिटा देंगे- अमित शाह, IPC 1860 की जगह अब भारतीय न्याय संहिता, 2023, CRPC 1898 की जगह अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता , IE एक्ट 1872 की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम होगा.

➡️दिल्ली- AAP सांसद राघव चड्ढा सदन से सस्पेंड, राघव चड्ढा को सदन से सस्पेंड किया गया, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा सदन से सस्पेंड, राघव चड्ढा राज्यसभा से सस्पेंड किए गए, राघव चड्ढा फिलहाल राज्यसभा से सस्पेंड

➡️दिल्ली- लोकसभा की कार्यवाही स्थगित ,अनिश्चितकाल काल के लिए स्थगित ,कार्यवाही अनिश्चितकाल काल के लिए स्थगित

➡️दिल्ली- अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर घमासान,संसद के बाहर विपक्षी सांसदों का जोरदार प्रदर्शन,INDIA गठबंधन के सांसदों का प्रदर्शन,अंबेडकर प्रतिमा पर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन
———————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *