नई दिल्ली 6 जनवरी। खनन मामले को लेकर सीबीआई की छापेमारी पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश के बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें गिरते हुए 6 सवालों के जवाब देने को कहा।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्वीट करके अखिलेश यादव से इस मामले में 6 सवाल पूछे हैं।
उन्होंने कहा कि 2012 में खनन के कॉन्ट्रैक्ट ई टेंडर के माध्यम से देने का निर्णय किया गया था ईटेंडर तो लाई लेकिन अधिकारी भी चंद्रलेखा ने इसका उल्लंघन किया क्या ऐसा आपकी जानकारी में हुआ?
दूसरे सवाल में पूछा गया कि जिस समय खनन की लूट मची उस समय आप खनन मंत्री थे या नहीं?
2012 और 2013 में आखिर ऐसी क्या बात थी कि भी चंद्रलेखा को हमीरपुर का डीएम बनाया गया?
यह अनुस वालों में पूछा गया कि आपके और पार्टी के दिनेश कुमार मिश्रा अंबिका तिवारी संजय दीक्षित और आमिर खान से क्या संबंध है ?जो इस मामले में आरोपी है?
आप के बाद गायत्री प्रजापति को खनन मंत्री बनाया गया क्या उन्हें बाद में इसलिए अंडरग्राउंड किया गया क्योंकि तार इस पूरे मामले से जुड़े हुए थे?
सिंह ने पूछा कि आप ने सीएम हाउस जब खाली किया तो दीवारें भी तोड़ी गई थी क्या दीवारों के पीछे का राज हमीरपुर की ‘लूट’ थी ?इसका अखिलेश खुलासा करें।