लखनऊ 21 नवंबर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर से निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बड़ी पार्टी होने का घमंड है । उन्होंने संकेत दिया कि साल 2019 के चुनाव में सपा का कांग्रेस के साथ किस प्रकार से गठबंधन नहीं होगा।
मध्य प्रदेश में चुनाव के दौरान युक्त न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह लगता है कि उनकी पार्टी बहुत बड़ी है । हम कुछ भी नहीं है । इस बात के बाद हमें कम से कम अलग पार्टी बनाने का मौका तो मिला। अखिलेश यादव ने कहा कि देश में तीसरे मोर्चे की जरूरत है । आम चुनाव में भाजपा को कोई पार्टी नहीं बल्कि जनता हराएगी।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव में 5 प्रत्याशियों की एक सूची जारी कर दी है। तिजारा से फजल हुसैन बानसूर से मुकेश यादव अलवर ग्रामीण से श्यामलाल राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से सूरजभान धानका और नगर से नेम सिंह फौजदार को टिकट दिया गया है।