दिल्ली। अखिलेश यादव ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने बीजेपी पर विपक्ष को अपमानित करने के लिए जानबूझकर प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं सपा प्रमुख ने समारोह का निमंत्रण मिलने के सवाल पर कहा कि ‘भगवान का निमंत्रण कौन देता है, भगवान जिनको बुलाते हैं वे लोग जाते हैं’. ‘ये लोग राजनीतिक कार्यक्रम करवा रहे हैं’. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि ‘बीजेपी वाले हर चीज को इवेंट में तब्दील कर दे रहे हैं’.
प्रयागराज : यूपी बोर्ड से जुड़े प्रदेश के 27 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं शनिवार से 22 जनवरी तक कराई जाएंगी। इसी अवधि में कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं भी कराने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, महसूस किये गए रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता*