Headlines

अखिलेश यादव बोले- नोटबंदी करने वालों से वोट बंदी कर बदला ले

लखनऊ 17 अप्रैल । लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के साथ फर्रुखाबाद पहुंचे। कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में अचरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी करने वालों से बदला लेने का समय आ गया है। नोटबंदी करने वालों को वोट बंदी से जवाब दिया जाना चाहिए।

अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी से कई लोग बेरोजगार हो गए। शिक्षामित्रों को समाजवादी लोगों ने समायोजित कर दिया था। बाबा जी की सरकार ने शिक्षामित्रों को पैदल कर दिया।। करीब 1000 शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर ली । उन्होंने सभा में कहा कि हम वादा करते हैं कि समाजवादी लोग शिक्षामित्रों को नौकरी दिलाने का काम करेंगे।

इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि फरक्का बाद से एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा साथ ही बंद की गई पेंशन भी चालू हो जाएगी इस अवसर पर भारी संख्या में समाजवादी समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *