*”अगर पति और पत्नी दोनों समान रूप से कमा रहे हैं, तो ऐसे में पत्नी गुजारा भत्ता की हकदार नहीं हो सकती है” दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फ़ैसला।
वाराणसी। विश्वनाथ मंदिर के बाहर रसियन महिला पर्यटक ने काटा हंगामा।
VIP एंट्री गेट के पास विदेशी महिला ने किया हंगामा। नशे के हालत में बताई जा रही थी महिला पर्यटक। कुछ देर बाद खुद अचेत होकर गिरी रसियन महिला।
पुलिस के जवानों ने अस्पताल में करवाया भर्ती। 4 दिनों से वाराणसी में है रसियन महिला पर्यटक।
वाराणसी ब्रेकिंग। सारनाथ थाना अंतर्गत पुराने पुल क्षेत्र में स्थित आशीर्वाद वाटिका(लॉन) में इंगेजमेंट समारोह में हुई मारपीट
गांव के किसी कन्हैया राजभर नामक व्यक्ति कारण हुई मारपीट
इंगेजमेंट करने वाले दोनों परिवार गाजीपुर और चंदौली जिले के रहने वाले है।।
लड़की और लड़के पक्ष ने मिलकर लॉन बुक किया था
लड़की पक्ष धानापुर जिला चंदौली की और लड़का पक्ष सैदपुर जिला गाजीपुर के रहने वाले
बिना न्योता के समारोह में पहुंचा था कन्हैया राजभर
सूत्रों के मुताबिक पूरी तरह से शराब के नशे में धुत्त था कन्हैया
समारोह में जबरन घुसकर खाने पीने के सामान को फेंकने लगा था कन्हैया ।।
समारोह में शामिल कुछ लोगो ने जब इसका विरोध किया तो कन्हैया ने लाठी डंडा लेकर चार- पांच लड़को के साथ घूसकर मारपीट की ।
सूचना पाकर सारनाथ थाना प्रभारी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
जहां सभी को समझा बुझाकर कर मामला शांत कराया गया।।
शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु घटना स्थल पर पुलिस बल मौके पर मौजूद है।