अग्रवाल वूमेंस क्लब के तत्वाधान में संस्था का 11वां अधिष्ठापन समारोह एवं अंतर्राष्ट्रीय वूमेन’डे के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया महाशिवरात्रि के उपलक्ष में भी बच्चों द्वारा भगवान शिव पार्वती जी का विवाह प्रस्तुत किया गया माननीय अनुराधा शर्मा जी के मुख्य अतिथि एवं संध्या अग्रवाल जी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम दीप प्रजलित के साथ प्रारंभ हुआ निधि अग्रवाल एवं दीप्ति अग्रवाल की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए सुधा अग्रवाल जी द्वारा सभी पदाधिकारी एवं नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई अनुराधा शर्मा जी ने सभी महिलाओं को संस्कार समाज बनने पर बोल दिया महिला दिवस के उपलक्ष में संस्था की सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया संस्था की सभी पदाधिकारी को वर्ष भर के कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए सम्मानित किया गया एवं संस्था में विशेष सहयोग देने के लिए सरकार अग्रवाल अंजू अग्रवाल संगीताको सम्मानित किया गया संस्था की संस्था का संध्या अग्रवाल को महारानी लक्ष्मी बाई का स्मृति चंद्र देकर सम्मानित किया गया डॉक्टर निकिता अग्रवाल एवं अध्यक्ष ने दिया अग्रवाल को भी विशेष स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया बच्चों द्वारा शिव पार्वती विवाह का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया बच्चों द्वारा शिवजी की बारात निकाली गई शिखा अग्रवाल द्वारा शिवजी की शादी का वृतांत एवं बच्चों द्वारा मंचन किया गया जैसे बच्चों एवं संस्था की सभी महिलाओं ने हिस्सा लिया भगवान से पार्वती जी का विवाह संपन्न कराया गया गणेश जी द्वारा अपने माता-पिता की वंदना की गई ,दीपा अग्रवाल ,द्वारा संचालन किया गया कार्यक्रम में दीपा अग्रवाल द्वारा संचालन किया गया कार्यक्रम में दीपा ,अंजला ,पूजा, अनीता नछा,रीना, अरुणा,संगीता, अनीता चौधरी ,हेमलता ,संगीता, मंजू ज्योति, गीता , रंजना ,मोनिका, माला, अंजू रूपाली ,ममता ,प्रीति ,अंजना अनामिका ,सुनीता, मंजूलता, कीर्ति, विनीता, मोहनी, सुनीता चौधरी, नीतू ,लक्ष्मी ,प्रियंका भारती, प्राची, सुनीता सिंगल ,राधिका पिंकी, वंदना ,पूजा ,साक्षी, शशि ,सरोज राजकुमारी, चंदा ,जूली ,सपना ,आदि उपस्थित रही कार्यक्रम में ,डॉक्टर निकिता अग्रवाल, द्वारा आभार व्यक्त किया गया
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल