झांसी आज नगर में पटरी से उतरी बिजली व्यवस्था एवं अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल एवं सीपरी व्यापार महासमिति के तत्वाधान में गुरु नानक चौक पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी एवं महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारियों ने गुरु नानक चौक पर इकट्ठा होकर हाथों में पंखे, खाली बेलन, फुके हुए बल्ब एवं ट्यूबलाईटों के साथ धरना, प्रदर्शन कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की !
इस अवसर पर सीपरी बाजार व्यापार महासमिति के अध्यक्ष अजय चड्ढा एवं कैट के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी सरकार को गुमराह करते हुए अपनी रिपोर्ट में झांसी में सर्वाधिक बिजली देने की बात करते हैं जबकि हकीकत में नगर में 12 से 15 घंटे ही बिजली मिल पा रही है ऐसी स्थिति में व्यापारियों ने मांग की की पुनः अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए एवं एवं कानूनी कार्रवाई की जाए अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं आम जनता के प्रति उनकी कोई जवाब दे ही भी नहीं है, सैकड़ो व्यापारियों ने आक्रोशित होकर चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया !
धरना प्रदर्शन उपरांत सभी व्यापारियों ने सुभाष मार्केट, आजादगंज मार्केट अत्रि चौराहा, रामा बुक डिपो चौराहा, टंडन रोड होती हुई गुरु नानक चौक पर समाप्त हुई
इस अवसर पर प्रभु दयाल साहू, प्रिंस भुसारी, सोनू उपाध्यक्ष, विवेक बाजपेई, अजीत सेठी, मुकेश अग्रवाल, अज्जू महरौलिया, अनिल बघेले, अशोक गुरबख्श, संजय चड्ढा, दिलवर सिंह भुसारी, कन्हैया कपूर, मुकेश पुरुष वाणी , मोहम्मद यासीन, प्रदीप अग्निहोत्री, प्रदीप गुप्ता, अजय तिवारी, गणेष राम चौधरी, अभिषेक सिंह, दीपक भाटिया, धीरज राजपूत, राहुल से,न अजय तिवारी, रिंकू अरोड़ा, मंजुल शर्मा, रोहित सक्सेना, अकील खान, पुनीत लक्षकार, नीरज अग्रवाल, अवनीश खरे, लीना मनसा रवानी, राधेश्याम लक्षकार, श्याम भारद्वाज, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे !
भउत्तर प्रदेश व्यापारमंडल