*NEWS UPDATES (5996)*
*Tue, 4th Mar, 2025@20.30*
*LEAD NEWS*
1.*नाजुक वक्त… टैरिफ को लेकर ट्रंप सख्त, अचानक अमेरिका रवाना हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, करेंगे द्विपक्षीय बैठकें*
2.*चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल IND VS AUS: कोहली ने जमाई फिफ्टी, अक्षर के साथ मोर्चा संभाला, 265 रन के जवाब में भारत 37 ओवर में 187/4*
*WEST BENGAL*
3.*टेंगरा हत्याकांड: ‘क्या आपको कुछ कहना है?’ आरोपी प्रसून डे से कोर्ट में जज का सवाल, एक शब्द में जवाब मिला- ‘नहीं’; वकील नियुक्त करने से भी इनकार, बेटी की हत्या में पत्नी रोमी ने की मदद, पुलिस के समक्ष कबूला*
4.*RG Kar कांड: CBI ने अस्पताल के डॉक्टर सुमित रॉय तापदार से की पूछताछ, सेमिनार हॉल में सबसे पहले देखा था पीड़िता का शव*
5.*’HC में पालक खरीदने जैसे दिए जा रहे हैं आदेश’, BJP नेता अर्जुन सिंह मामले में जस्टिस तीर्थंकर घोष के सामने वकील और TMC सांसद कल्याण बनर्जी की टिप्पणी*
6.*जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों का एक समूह नहीं देना चाहता स्नातकोत्तर परीक्षा, डर के माहौल को बताया कारण*
7.*भाटापारा में CBSE छात्रा के मां की दर्दनाक मौत, बेटी को परीक्षा दिलाकर लौटते समय टोटो दुर्घटनाग्रस्त*
*NATIONAL*
8.*Sensex के बाद Nifty ने भी रचा गिरावट का इतिहास, तोड़ा 35 साल का रिकॉर्ड, पीक हाई से 16% नीचे आया*
9.*औरंगजेब विवाद: सपा विधायक अबू आजमी ने बयान वापस लिया, कहा था- औरंगजेब ने मंदिर बनवाए, वह क्रूर शासक नहीं था*
10.*नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे का एक्शन, DRM का हुआ ट्रांसफर*
11.*आय से अधिक संपत्ति मामले में वाराणसी पुलिस ने मुलायम-अखिलेश के करीबी नेता वासुदेव यादव को किया गिरफ्तार*
12.*सांसद चंद्रशेखर पर ओडिशा में जानलेवा हमला, ABVP पर लगा आरोप; एक्स पर लिखा- मैं डरूंगा नहीं…*
13.*हत्याकांड मामले में ओलंपिक पहलवान सुशील कुमार को जमानत, दिल्ली HC ने दी राहत*
14.*MP में 5 बड़े कारोबारियों के यहां आयकर की रेड:100 करोड़ की जमीन खरीदी; सतना में शादी के स्टीकर लगी 50 गाड़ियों से पहुंची टीम*
15.*ओडिशा: पिता ने गुटखा खाने के लिए नहीं दिए 10 रुपये, बेटे ने सिर काटा, थाने लेकर पहुंचा*
——————————————–
*खरी खरी खबरों का खजाना*