झांसीः शिक्षा देने का अपना अंदाज होता है। हर स्कूल प्रबंधन चाहता है कि उसके यहां बच्चों को न केवल बेहतर शिक्षा मिले, बल्कि वो उंचा मुकाम हासिल करे । इसी कोशिश मे लगे एस.जी.एम स्कूल गोविंदगर, हंसारी,झांसी मे हमारे सहयोगी देवेन्द्र कुमार व रोहित जाटव ने प्रिसिंपल पूूजा पुरोहित से बात की।
उन्हांेने बताया कि स्कूल मे अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाती है। यहां नर्सरी से कक्षा 8 तक शिक्षा दी जाती है। स्कूल मे बच्चों के बेहतर भविष्य को देखते हुये सारी सुविधाओ का विस्तार किया गया है। उनके खेलने के लिये पर्याप्त ग्राउंड, पानी के लिये वाटर कूलर है।
इसके अलावा अलग-अलग शौचालय हैं। उन्होने बताया कि स्कूल मे इन्वर्टर की सुविधा भी है। हम लोग बच्चों को ऐतिहासिक पर्व पर घुमाने ले जाते हैं। इसके अलावा अभिभावको के साथ हुयी बैठक मे मिले सुझाव पर अमल किया जाता है।
हर बच्चे को पहचान पत्र दिया गया है। प्रिंसंपल ने बताया कि वो हर क्लास की मानीटरिंग करती हैं। हमारी शिक्षिकाएं व शिक्षक पूरी शिददत से बच्चों को ज्ञान देने का काम करते हैं। यही कारण है कि हमारे यहां छात्र हर विषय मे निपुण हो जाता है।
उन्हांेने बताया कि बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाती है। उन्हे खेलने के सामान भी उपलब्ध कराये जाते हैं। कमजोर बच्चों को अतिरिक्त क्लास दी जाती है, ताकि उनका कोर्स पीछे न रह जाए।
उन्हांेने बताया कि स्कूल के प्रबंधन का काम मनोज कुमार सिंह जी देखते हैं। उनके निर्देशन मे स्कूल निरंतर तरक्की कर रहा है।