Headlines

अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर झूली दो बच्चों की मां

*कोंच (जालौन)।* ग्राम विरगुवां बुजुर्ग में शुक्रवार को दो बच्चों की मां 25 वर्षीय महिला ने फांसी पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौत को गले लगाने का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका। घटना के वक्त वह घर में अकेली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विरगुवां बुजुर्ग निवासी अरविंद की 25 वर्षीय पत्नी शशि पाल ने शुक्रवार की सुबह कमरे की कुंडी अंदर से लगाकर रस्सी का फंदा लगाकर फांसी पर लटक गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत को गले लगाने से पहले उसने अपने दो छोटे बच्चों को बाहर खेलने के लिए भेज दिया था। कुछ देर बाद जब बच्चे घर के अंदर आए तो खिड़की से मां को फांसी पर झूलता देख उन्होंने इसकी सूचना घर से थोड़ी दूरी पर स्थित दूसरे घर में रहने वाले दादा दादी को जाकर दी। घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार राहुल यादव और सागर चौकी प्रभारी बलराम शर्मा मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया और पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका का पति अरविंद दमण-द्वीप में रहकर किसी कंपनी में काम करता है और घटना के समय वह वहीं पर था। मृतका का मायका जिला झांसी के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बुढेरा में है। उसके दो बच्चे 5 वर्षीय निशा और 2 वर्षीय हर्ष है। घटना का फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *