Headlines

अटल की हालत अब भी बेहद नाजुक ,दुआओं का दौर जारी

नई दिल्ली 16 अगस्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की हालत अब भी बेहद नाजुक बनी हुई है।  एम्स में भर्ती वाजपेई की हालत में पिछले 36 घंटे में कोई सुधार नहीं आया है  एम्स की ओर से सुबह उनकी हालत को लेकर बुलेटिन जारी किया ।

गया कहा जा रहा है कि शाम को एक बार फिर से एम्स की ओर से उनकी सेहत को लेकर बुलेटिन जारी किया जाएगा इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाजपेई को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री की हालत नाजुक होने की जानकारी के बाद देशभर में उनके लिए दुआओं का दौर तेज हो गया है । बीजेपी शासित राज्यों में सभी सरकारी कार्यक्रम जो बीजेपी की ओर से आयोजित किए गए थे उन्हें रद्द कर दिया गया है । इसके अलावा दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है ।

लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेई के आवास पर एसपीजी की टीम पहुंच गई है । अटल बिहारी वाजपेई की हालत को देखने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,  उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित तमाम बड़े नेता पहुंच रहे हैं।

अटल बिहारी वायपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. वो बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं. 25 दिसंबर, 1924  में जन्मे वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए 1942 में भारतीय राजनीति में कदम रखा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *