लखनऊ 31 अक्टूबर। जनपद कौशांबी के सादिक पुरा के सिमराहा गॉव में एक तेज रफ्तार ट्रक घर में जा घुसा। ट्रक की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई है । घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है।
इस हादसे में दादा-दादी के साथ दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि माता-पिता गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह तड़के एक ट्रक शिवप्रताप लोधी के मकान में घुस गया । जोरदार आवाज आने से पूरा गांव जाग उठा। ट्रक की चपेट में आने से लोधी और उनकी पत्नी शिव कली पौती वर्णी एवं पोते अजय की मौत हो गई। यह सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे।
बताया जाता है कि ट्रक की चपेट में आने से कुछ मवेशी भी मारे गए हैं घटना के बाद से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम भी लगाया है।