झांसी: सेना जैसा अनुशासन और अच्छी शिक्षा के लिये पहचाने जाने वाले स्कूल की तलाश की जाए, तो झांसी मे सिमरावारी, आरामशीन मे भारतीय सैनिक पब्ल्कि हाईस्कूल मे आपको बच्चे के लिये सही मार्गदर्शन मिल जाएगा।स्कूल के प्रबंधक कर्नल वनवीर सिंह जी हैं।
प्रिसिंपल मिथलेश कुमार शर्मा हैं।
उन्होने बताया कि स्कूल मे सभी सुविधाएं मौजूद हैं। फर्नीचर भी नया है। बाथरूम की अलग-अलग सुविधा है। स्कूल मे कमजोर छात्र को अतिरिक्त क्लास दी जाती है।हम पूरा ध्यान रखते हैं कि छात्र को सहजता के साथ ज्ञान दिया जाए। इसके लिये हर माह अभिभावकों के साथ बैठक होती है।
बैठक मे मिले सुझाव के आधार पर कार्य किया जाता है। स्कूल मे सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे लगाये गये हैं।हर छात्र को पहचान पत्र दिया जाता है। खेलने के लिये ग्राउंड है।सांस्कृतिक कार्यक्रमो के जरिये बच्चों की प्रतिभओ को निखारा जाता है।
15अगस्त, 26 जनवरी जैसे एतिहासिक पर्व उल्लास के साथ मनाये जाते हैं। हमारी विशेषता अनुशासन है।
यही कारण है कि यहां पढ़ने वाला हर बच्चा जीवन मे अनुशासन का आधार पाता है।