अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे )अनूपपुर जिला मुख्यालय ,शहर दो भागों में विभाजित है एक हिस्से पर वार्ड नंबर 1 से लेकर 8 तक एवं दूसरी छोर पर वार्ड नंबर 9 से लेकर 15 तक स्थित है जिसको पुराना सामतपुर के नाम से जाना जाता है , क्योंकि फ्लाईओवर बनने के चलते लेवल क्रशिंग (रेलवे फाटक) बंद कर दिया गया है, जिससे आम जनमानस को अस्पताल जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, (जिला चिकित्सालय वार्ड नंबर 9 में स्थित है) क्योंकि अस्पताल जाने के लिए लगभग 4 किलोमीटर दूर घूम कर अंडरग्राउंड पल के नीचे से होकर अस्पताल जाने में लगभग डेढ़ से ₹200 ऑटो रिक्शा वाले लेते हैं ,जिससे आम जनता को आर्थिक के हानि होती है एवं अनावश्यक समय भी लगता है, कई बार गंभीर मरीज बाजार में रहने के कारण समय पर अस्पताल न पहुंचने पर इलाज के आभाव में मौत भी हो जाती है, विदित हो संयुक्त कलेक्ट्रेट एवं सिविल लाइन (ऑफिसर्स एवं कर्मचारी निवास) वार्ड नंबर एक में स्थित है, अनूपपुर क्षेत्र के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं कलेक्टर अनूपपुर से जिला विकास मंच अनूपपुर के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने यह मांग की है की जब तक फ्लावर नहीं बन जाता वैकल्पिक व्यवस्था के के तहत स्टेट बैंक शाखा के बगल में स्थित पुराना आयुर्वेदिक औषधालय (वर्तमान में शासकीय आयुष होम्योपैथिक औषधालय, सप्ताह में दो दिन संचालित है )में सिटी हेल्थ सेंटर की स्थापना की जाए पूरी सुविधाओं के साथ आशा है कि बिसाहूलाल सिंह जी एवं संवेदनशील कलेक्टर आशीष वशिष्ठ जी शीघ्र गंभीरता से संज्ञान लेकर अति शीघ्र सिटी हेल्थ सेंटर स्थापित करायेंगे।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा