लखनऊ । अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 04 शराब तस्कर गिरफ्तार, 143 पेटी शराब (अनुमानित मूल्य लगभग 10 लाख रूपये) व दो वाहन बरामद।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये गिरोह के 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किए ।
बिहार में शराब बिक्री पूर्णतया प्रतिबंधित है। इसी का फायदा उठाकर शराब तस्कर विभिन्न स्थानों से शराब की तस्करी कर बिहार ले जाते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द जायसवाल की जान पहचान पटना (बिहार) के कुख्यात शराब तस्कर जितेन्द्र सेठ से है।
राकेश जायसवाल की लाइसेंसी शराब की दुकानों के लिये निर्गत शराब को इन लोगों द्वारा संबंधित लाइसेंसी दुकान पर न ले जाकर शराब तस्कर जितेन्द्र सेठ को ऊॅचे दाम पर बेच दिया जाता है।
यह शराब रणविजय शर्मा उर्फ भोला निवासी औरंगाबाद (बिहार) से सांठगांठ कर उसके कार्गो प्रशान्त कार्गो के माध्यम से बिहार भेजा जाता है।
एसटीएफ ने चारो शराब तस्कर को सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई।