नई दिल्ली 29 मार्चः समाजेसवी अन्ना हजारे का सात दिन से जारी आंदोलन आज समाप्त हो जाएगा? ऐसा इसलिये कहा जा रहा है,क्यांकि पीएमओ से जो कागजात भेजे गये हैं, वो अन्ना को मंजूर है।
दोपहर मे कैबिनेट मंत्री महाजन और महाराष्ट के सीएम देवेन्द्र अन्ना के पास जा सकते हैं।
अन्ना हजारे ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि,’कई दिनों से देख रहा हूं कि कई लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं और मुझपर झूठे आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने जीवन में बहुत आलोचना सहन की है और मुझे इससे कभी डर नहीं लगता ना ही मैं उससे दुखी होता हूं. मुझे देश हित के सिवा कुछ नहीं चाहिए, मु