भोपाल 8 नवंबर भारतीय जनता पार्टी में आज मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस सूची में 32 नाम को शामिल किया गया है इसमें बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर का नाम शामिल है।
भाजपा में अब तक 215 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है इस सूची में खास बात यह है कि इंदौर टीम से कैलाश विजयवर्गी के बेटे आकाश विजयवर्गी को उम्मीदवार बनाया गया है सूची में सुमित्र महाजन के बेटे का नाम नहीं है पहली दो सूची में इंदौर की सीटों पर कोई फैसला नहीं हो सका था कैलाश विजयवर्गीय और सुमित्रा महाजन के बीच बेटे को टिकट देने के लिए मचा संग्राम के बीच सूची जारी नहीं हो पा रही थी अब इस सूची में कैलाश विजयवर्गी के बेटे का नाम शामिल हो गया है।
बीजेपी की सूची में गोविंदपुरा से कुशवाह और को टिकट दिया गया है कांग्रेस नेता और खुशी अंबालाल गोर ने कृष्ण और गोड दिलाने के लिए जमीन आसमान की कार दिया था उन्होंने इतने की सूरत में हिंदी प्रत्यासी के तो पर मैदान उतरने की तैयारी कर ली थी। भाजपा ने सूची को होल्ड पर रखा था।
इस सूची में इंदौर दो से रमेश मेंदोला को टिकट दिया गया है उनके टिकट को लेकर भी खींचतान मची हुई थी इंदौर एक से सुदर्शन गुप्ता और इंदौर 4 से मालिनी गौर जबकि इंदौर 5 से महेंद्र हार्डिया को टिकट मिला है।