Orai 16मई-कभी सपा के कद्दावर नेता रहे घनश्याम अनुरागी को आज किन हालातों से गुजरना पड़ रहा है इसकी बानगी इसी बात से समझी जा सकती है कि उन्हें अपनी उम्मीदवारी की जानकारी खुद लोगो को देना पड़ रही है
सोसल मीडिया के जरिये वो लोगो को बयां रहे है कि बसपा ने उन्हें लोकसभा prtiyashi बना दिया है और कार्यकतायो में जबरदस्त उत्साह है यानी अनुरागी अपनी बारात का खुद ढ़िढोरा पीट रहेहै
आपको बता दे कि बसपा की बैठक में अनुरागी को लोकसभा प्रत्त्याशी बनाया है
बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक हुई। जिसमे सभी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा हुई- मुख्य अतिथि के तौर पर आए बुंदेलखंड के मुख्य ज़ोन इन्चार्ज लालाराम अहिरवार ने समीक्षा बैठक के साथ बहन जी के आदेश से पूर्व सांसद डॉ घनश्याम अनुरागी को जालौन गरौठा भोगनीपुर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया गया ।
अनुरागी ने लिखा कि इस खबर से बहुजन समाज पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गयी ओर साथ ही पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने घनश्याम अनुरागी को जिताने बहन जी को प्रधानमंत्री बनाकर संसद में पहुचने का संकल्प लिया । समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे बुंदेलखंड के दूसरे मुख्य जोन इन्चार्ज भूपेंद्र आर्या जी ,मंडल जोन इन्चार्ज ब्रजेश जाटव जी जिलाअध्यक्ष हीरालाल चौधरी जी कानपुर चित्रकूट मंडल संयोजक भाईचारा ई शेलेन्द्र शिरोमणि जी जिलामहासचिव उदयवीर दोहरे जीजिला जोन इन्चार्ज रामदुलारे कुशवाहा जी जिला जोन इन्चार्ज ब्रजेश बाल्मीकि जी,जिला जोन इन्चार्ज जितेन्द्र दयालु जी, जिला जोन इन्चार्ज अल्ताफ हुसैन जी,जिलाउपाध्यक्ष रफीउद्दीन पन्नू जी,जिला जोन इन्चार्ज कीरत दोहरे जी, विधानसभा अध्यक्ष ब्रजमोहन कुशवाहा जी जिला कोषाध्यक्ष रामदास कुशवाहा जी, राकेश पाली जी राहुल प्रकाश जखा,शेरसिंह बड़ागांव,बलवान रजक जी अनिल चौधरी जी नगर अध्यक्ष जावेद अख्तर जी राहिल शेख जी आदि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे