पटना 30 अक्टूबरः अपने बच्चे को बचाने के लिये एक कुतिया जहरीले सांप से भिड़ गयी। दोनो मे जमकर युद्व हुआ। आखिर मे दोनो ही मौत के मुंह मे समा गये।
बिहार के रोहतास जिला के अकोढ़ीगोला प्रखंड स्थित बांक गांव मे एक कुतिया ने अपने बच्चे के करीब जब सांप को आते देखा, तो वो चिल्लायी।
कामेश्वर सिंह के मकान के बाहर बैठी यह कुतिया जब अपने बच्चे को बचाने दौड़ी, तो उसका मुकाबला सांप से हो गया। कुतिया ने सांप को अपने मुंह मे दबा लिया।
इस बीच सांप ने अपने जहर से कुतिया पर वार किया। कुतिया भी काफी देकर तक सांप को मुंह मे दबाये रही।जब सांप के जहर का असर कुतिया पर हुआ, तो उसकी मौत हो गयी। हालांकि कुतिया ने मरने से पहले सांप को भी मार डाला। करीब एक मीटर लंबे सांप ने घात लगाकर कुतिया के बच्चांे पर हमला किया था।
सांप और कुतिया के बीच हुये इस युद्व को ग्रामीण देखते रहे। किसी की हिम्मत नहीं हुयी कि दोनो को अलग कर सके। कुतिया के इस साहस की सभी चर्चा कर रहे है कि उसने अपने बच्चांे पर किसी प्रकार से आंच नहीं आने दी।