नई दिल्ली 17 अक्टूबर। केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर मचे घमासान के बीच कुछ महिलाएं मंदिर की सीढ़ी तक पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को हटा दिया है ।मंदिर के लोग इसे मानने को तैयार नहीं है।
बुधवार को मंदिर के पास काफी संख्या में एकत्रित हो गई थी। बताया जाता है कि काफी संख्या में मंदिर में प्रवेश के लिए जा रही हैं। श्रद्धालुओं ने रोकने की कोशिश कर रहे हैं ।शाम को कुछ महिलाएं सबरीमाला मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गई है।
सुबह मंदिर के बाहर जमा भीड़ ई को लेकर हुई हिंसक वारदात को गृह मंत्रालय ने संज्ञान में लिया है।
केरल के एक मंत्री ने कहा कि आर एस एस के लोग जंगलों में छिपे हुए और भक्तों पर हमला किए। इसमें 10 पत्रकार 5 भक्त और 15 पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ है। यह बयान गिरल की मंत्री ईपी जयराजन ने दिया है।
फोटो ए ए एनआई से साभार