Headlines

अब मोदी ने राजीव गांधी को निशाने पर लिया और क्या कहा?

नई दिल्ली 14 अगस्त  दलित मुद्दे पर राजनीतिक दलों में मची उठापटक के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को ओबीसी विरोधी औऱ कांग्रेस को दलित विरोधी बताया।

दैनिक जागरण को दिए गए इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने कहां की चुनाव के समय दलों को दलित और ओबीसी की राजनीति याद आती है

उन्होंने  राजीव गांधी के भाषण का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि राजीव गांधी भरी संसद में मंडल कमीशन के खिलाफ बोले थे. राजीव गांधी की वह सब बातें रिकॉर्ड में हैं. ओबीसी समुदाय को न्यान न मिले, उसके लिए उन्होंने संसद में बड़ी-बड़ी दलीलें दी थीं.

मोदी ने कहा कि 1997 में कांग्रेस और तीसरे मोर्च की सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण को बंद कर दिया था. वह तो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, जिसने दलित और आदिवासी समाज को न्याय दिलाया.

मोदी ने साफ किया कि आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा । उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सपने अभी अधूरे हैं और इन्हें पूरे करने का काम जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *