Headlines

अब रेलवे के डिब्बे क्यो महकेंगे

नई दिल्ली 9 अक्टूबरः रेलमंत्री पीयूष गोयल ने एक और नया फरमान जारी किया है। यह फरमान यात्रियो  के हित मे  है। उन्हंे रेल कोच अब नयी खुशबू मे  महकते नजर आएंगे। इसके लिये लेमन की खुशबू पंसद की गयी है।गौरतलब है कि अभी रेलवे कोचों  की सफाई मे  फिनायल का प्रयोग करती है। जानकारो  का कहना है कि इसमे  कीटाणुनाशक दवा बाद मंे बदबू फैलाती है।

इसकी गंध से यात्रियो  को परेशानी होती है।इस मुददे पर बीते दिनो  रेलमंत्री ने विचार किया। बाद मे  तय हुआ कि फिनायल की जगह लेमन ग्रास का प्रयोग किया जाए।

सर्कुलर में यह भी सुझाव दिया गया कि पाइन, लेमन ग्रास या किसी अन्य अच्छे गंध वाले कीटनाशक, जिनका रेल के कुछ विभागों में इस्तेमाल किया जा रहा है, जैसे विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए

ट्रेनों में जहां भी कीटनाशक की जरुरत है वहां वैकल्पिक प्रकार के कीटनाशक खरीदे जाएं. ऐसे में अब रेलवे कार्यालय, अस्पताल, स्टेशन, कोचिंग डिपो एवं ट्रेन में शीघ्र ही पाइन या लेमन ग्रास जैसी खुशबू आ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *