Headlines

अभिनय क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं के सहयोग का संदीप सरावगी ने लिया संकल्प रिपोर्ट:अनिल मौर्य

सेना के जवानों को समर्पित फिल्म “वी सेल्यूट यू” देशभक्ति के जज्बे का अद्भुत उदाहरण- डॉ० संदीप

अभिनय क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं के सहयोग का संदीप सरावगी ने लिया संकल्प

झाँसी। इन दिनों बॉलीवुड में बुंदेलखण्ड का नाम काफी तेजी से प्रसारित हो रहा है बॉलीवुड में कई कलाकार झाँसी और आसपास के क्षेत्र से निकलकर बुंदेलखण्ड का नाम रोशन कर रहे हैं। चाहे वह अभिनय क्षेत्र हो, निर्देशन क्षेत्र हो या किसी फिल्म और टीवी सीरियल में पर्दे के पीछे काम करने वाले लोग। बुंदेलखण्ड के कोंच निवासी अशोक प्रजापति जो वर्तमान में कृष्णा एंक्लेव में निवास कर रहे हैं ने एक मूक फिल्म “वी सेल्यूट यू” में निर्देशन किया है, यह फिल्म अशोक प्रजापति द्वारा ही लिखी गई है। जिसे हाल ही में खजुराहो इंटरनेशनल फेस्टिवल में काफी सराहा गया, यह फिल्म सेना के उन वीर जवानों को समर्पित है जो युद्ध लड़ते हुए दिव्यांग हो गए इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य ऐसे सैनिकों एवं उनके परिवारों का उत्साहवर्धन करना है। कोंच निवासी अशोक प्रजापति चीफ वेल्फेयर इंस्पेक्टर के रूप में रेलवे में सेवाएं दे चुके हैं। बचपन से ही अभिनय और निर्देशन में इनकी रुचि रही है, सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अपना पूरा समय सिनेमा जगत को समर्पित कर दिया। उन्होंने बाजी, अपने दम पर जैसी बड़ी फिल्मों में भी अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है। उनकी आगामी फिल्म “बच्चे मन के सच्चे” जल्द ही लाँच होने वाली है। वी सेल्यूट यू फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर रिजवान कौंच, एडिटर कपिल नामदेव, कैमरामैन सुशील और आर्टिस्ट के रूप में अनीता द्विवेदी, अमित प्रजापति, ममता नांगल, कुमारी आराध्या, जे०एस० त्रिपाठी, रानी प्रजापति, आदेश पटेरिया, सुमित नारायण, अनिल दीपक, आई०के० पांडे, मुन्ना परिहार आदि ने काम किया है। अशोक प्रजापति पूरी टीम के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे जहाँ सभी ने फिल्म वी सेल्यूट यू देखकर फिल्म की कहानी और अभिनय की सराहना करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाये। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी ने कहा बुंदेलखंड अपार प्रतिभाओं का धनी है प्राचीन समय में कई ऋषि, मुनियों ने यहां ज्ञान प्राप्त किया। खेल और शिक्षा क्षेत्र में भी कई लोगों ने नाम रोशन किया है अब अभिनय क्षेत्र में भी बुंदेलखंड बॉलीवुड में उभर कर आ रहा है। यहां कई बड़ी फिल्मों का निर्माण हुआ है और यहां के कई कलाकारों ने अपने अभिनय का प्रदर्शन कर बॉलीवुड में बुंदेलखंड का लोहा मनवाया है। हमारे बड़े भाई अशोक प्रजापति ने भारतीय सेना के वीरों को समर्पित एक शॉर्ट फिल्म बनाई है जिसका नाम “वी सेल्यूट यू” है। वैसे तो यह मूक फिल्म है लेकिन जब भी कोई दर्शक इस फिल्म को देखेगा तो वह शांत नहीं बैठ पाएगा। अशोक भईया ही इस फिल्म के राइटर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं उनको मैं नमन करता हूं साथ ही इस लघु फिल्म में काम करने वाले सारे कलाकारों को मेरा सैलूट है। अशोक भईया जैसे कलाकारों को देखकर अब संघर्ष सेवा समिति अभिनय के क्षेत्र में बुंदेलखंड का नाम बढ़ाने के लिए भी कार्य करेगी जो भी कलाकार फिल्मों में काम करने का इच्छुक हो और खुद को इस योग्य समझता हो तो वह हमारे कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर भेल यूनियन अध्यक्ष उमेश प्रजापति एवं संघर्ष सेवा समिति से कौसर जहां, पूजा रायकवार, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता, ललित रायकवार, प्रदीप राजपूत आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *