अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. रेणुकास्वामी कथित हत्या मामले में आर्थिक अपराध विशेष न्यायालय द्वारा ये आदेश दिया गया है.
राजस्थान के 10 ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की है. अवैध सेंड माइनिंग (रेत खनन) मामले में सीबीआई ने ये एक्शन लिया है. उदयपुर, टोंक, जयपुर, सीकर, जोधपुर समेत 10 लोकेशन पर छापेमारी की गई है. जांच में टीम को 20 लाख रुपए कैश, 1 देसी पिस्टल अभी तक की छापेमारी में बरामद हुए हैं.
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है.दरअसल, संगीत सोम ने संजीव बालियान पर विदेशों में जमीनों की खरीद-फरोख्त का गंभीर आरोप लगाया था.
मेरठ: रिश्ता टूटने पर मंगेतर के भाई की हत्या का मामला,मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिलेमान से पुलिस की मुठभेड़,बाग में तमंचा बरामद करने गिलेमान को लाई थी पुलिस,गड्ढे से तमंचा निकाल पुलिस पर फायरिंग का प्रयास,जवाबी फायरिंग में गिलेमान के दाएं पैर में लगी गोली,पूर्व मंगतेर के भाई को घर बुला गोली मार की थी हत्या,घायल हिस्ट्रीशीटर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा,फलावदा पुलिस की हुई हिस्ट्रीशीटर गिलेमान से मुठभेड़.