लखनऊ8 मई राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने मुलायम सिंह को लेकर mau में बेतुका मे बयान दिया है अमर नेकहा की मुलायम ने मुझे राजनीति में बेस्या की तरह इस्तेमाल किया –
अमर सिंह यहा एक समारोह में शामिल होने आए थे अमर ने कहा कि जब में उनके साथ था तब क्यो नही बोला-अमर ने कहा कि उन्होंने तब भी कहा था इसको लेकर मुझे दो बार पार्टी से निकाला गया-
अमर ने कहा कि उन्होंने कभी नही कहा कि मुलायम भगबान है और में उनकी मूर्ति लगाकर पूजा करता हूं-
अमर ने कहा कि उन्होंने कभी मुलायम को नही छोड़ा मुलायम ने ही उन्हें छोड़ा-अमर ने कहा कि मुलायम कहते है कि तीसरे दरवाजे से आइये-
आपको बता दे कि अमर पार्टी से निकाले जाने के बाद से अखिलेश औऱ आजम पर निशाना साधते रहे है-
