नई दिल्ली 28 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को तेलंगाना चुनाव के लिए हुंकार भरते हुए एक रैली को संबोधित किया।
सिकंदराबाद में आयोजित रैली में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि 2019 में देश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे । उन्होंने कहा कि बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश में विकास को लेकर काम कर रही है।
पूरे जोश में नजर आ रहे शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव में हम बहुमत के साथ केंद्र सरकार बनाएंगे।
इन दिनों देश में परिवर्तन का काम चल रहा है। भाजपा विकास के लिए काम कर रही है। मोदी सरकार देश को आगे ले जाने के लिए काम कर रही है 19 के चुनाव में मोदी ही दोबारा प्रधानमंत्री बनाएंगे भाजपा की जीत निश्चित है
शाह ने कहा कि तेलंगाना में भी सरकार बदलने का समय आ गया है ।शाह ने कहा कि केसीआर सरकार ने ओबीसी के डर से राज्य में हैदराबाद लिबरेशन डे को मनाना बंद कर दिया है। बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस आयोजन को दोबारा किया जाएगा।