अमित शाह बोले- अब विधानसभा व लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाए

* पीएम मोदी और पुतिन की फोन पर हुई बात, वैगनर विद्रोह और यूक्रेन युद्ध पर हुई चर्चा

*2* दोनों हाथों से बजती है ताली, भारत-चीन संबंधों पर विदेश मंत्री जयशंकर का ड्रैगन को करारा जवाब

*3* गुजरात जैसा करिश्मा राजस्थान की सीटों पर करना होगा, अमित शाह बोले- अब विधानसभा व लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाए

*4* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उदयपुर में जनसभा के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को इशारा कर वसुंधरा राजे के भाषण के लिए कहते दिख रहे हैं

*5* दरअसल, सभा के दौरान गृहमंत्री के स्वागत के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाषण दिया। इसके बाद राजेंद्र राठौड़ ने भाषण देने के लिए गृह मंत्री का नाम पुकारा और शाह के स्वागत में मंच से नारे भी लगवाने शुरू कर दिए। इसी बीच मंच पर बैठे शाह ने इशारा करते हुए वसुंधरा राजे का भाषण कराने की बात कही

*6* समान नागरिक संहिता पर सियासत तेज, दलों के समर्थन और विरोध के सुर तेज

*7* कन्हैयालाल के दोनों हत्यारे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे, सीएम गहलोत का अमित शाह पर पलटवार

*8* मणिपुर के CM बोले- इस्तीफा नहीं दे रहा, 3 बजे राजभवन जाने वाले थे, हजारों महिला समर्थकों के प्रदर्शन के बाद फैसला बदला

*9* छत्तीसगढ़ में खत्म हुआ 36 का आंकड़ा, राजस्थान में कैसे निपटेगी कांग्रेस; कितने पर राजी होंगे सचिन पायलट

*10* केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची AAP, अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार कोर्ट ने दिल्ली सरकार को दिया था, केंद्र ने अध्यादेश लाकर रोका

*11* महाराष्ट्र में बस हादसे में 25 लोगों की मौत, डिवाइडर से टकराकर पलटी, आग लगी, खिड़की तोड़कर 7 लोग जान बचा पाए, बस नागपुर से पुणे जा रही थी

*12* महाराष्ट्र से दिल्ली तक शिंदे सेना का बढ़ेगा कद, मोदी सरकार में बनेंगे दो मंत्री; राज्य में भी विस्तार

*13* अमरनाथ यात्रा:पहला जत्था आज करेगा बाबा के प्रथम दर्शन, बालटाल व पहलगाम से पवित्र गुफा पहुंचेंगे भक्त

*14* सरकार को उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति बढ़ने के साथ टमाटर की कीमतें अगले 15 दिनों में कम होने और एक महीने में सामान्य स्तर पर आ जाने की उम्मीद है. हर घर में इस्तेमाल होने वाली इस प्रमुख सब्जी की कई प्रमुख शहरों में कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम से भी अधिक हो गई है

*15* बाजार में सुपर फ्राइडे, सेंसेक्स पहली बार 64000 के पार बंद हुआ, निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर

*16* भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो पूरे देश में जुलाई में मानसून सामान्य रहने की संभावना है और पूरे महीने तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है
*============≠=================*
*सोना + १७६= ५८,१९०*
*चांदी + ८८६ = ६९,०७५*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *