नई दिल्ली 23 मई। लोकसभा चुनाव 2019 का आज फाइनल राउंड पूरे देश को आज के दिन का बेसब्री से इंतजार था । 543 सीट वाले लोकसभा में से 542 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद मतगणना हो रही है। सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
इस बार पोस्टल बैलट और ईवीएम की वोटों की गिनती एक साथ की जा रही है । शुरुआती रुझान में भी बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन एनडीए बढ़त लिए है।
शुरुआती रुझानों में एनडीए 67 यूपीए 33 और अन्य 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
भोपाल सीट से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वो अपनी जीत के लिए 100 प्रतिशत आश्वस्त हैं. प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे पर दिए बयान पर दिग्विजय ने कहा कि राष्ट्र तय करेगा।
अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं। बीजेपी की स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं
मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव आगे चल रहे हैं। वाराणसी से नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं।
फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर पीछे चल रहे हैं। यूपी के आंवला से बसपा आगे चल रही है।
यूपी में बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है। मेरठ, बरेली और मुरादाबाद सीट पर बीजेपी आगे चल रही है।