अमेरिका के खिलाफ डेनमार्क की जनता का ‘डिजिटल युद्ध’?

*अमेरिका के खिलाफ डेनमार्क की जनता का ‘डिजिटल युद्ध’? रातों-रात नंबर-1 बने एंटी-US ऐप, अमेरिकी सामान का चुन-चुनकर बहिष्कार*
* अमेरिका की वजह से ग्रीनलैंड को लेकर मचे घमासान के चलते डेनमार्क में एंटी-US ऐप्स नंबर 1 बन गई हैं
* इनकी मदद से डेनमार्क और ग्रीनलैंड के लोग अमेरिका के सामान की पहचान कर उनका चुन-चुन कर बहिष्कार कर रहे हैं
* ग्रीनलैंड को लेकर डेनमार्क और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव का असर लोगों के स्मार्टफोन तक पहुंच गया है।
* अमेरिका के खिलाफ डेनमार्क में लोगों ने अपना गुस्सा निकालने के लिए सड़कों की जगह ऐप स्टोर को जरिया बनाया है।
* वहां अचानक ऐसे मोबाइल ऐप्स की डिमांड बढ़ गई है, जो अमेरिकी प्रोडक्ट्स को पहचान कर उन्हें बॉयकोट करने में मदद करते हैं।
* ये स्थिति दिखाती करती है कि कैसे दो देशों के बीच की स्थिति बड़ी टेक कंपनियों को चुनौती दे सकती है।
* डेनमार्क के ऐपल ऐप स्टोर पर इन दिनों दो खास ऐप्स ‘NonUSA’ (UdenUSA) और ‘Made O’Meter’ धड़ाधड़ डाउनलोड किए जा रहे हैं।
* NonUSA नाम का ऐप डेनमार्क में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है।
* हैरान करने वाली बात यह है कि 9 जनवरी को यह ऐप रैंकिंग में 441वें नंबर पर था, जो महज कुछ ही दिनों में नंबर 1 बन गया है।
* इसी तरह Made O’Meter नाम का ऐप भी चार्ट में चौथे नंबर पर है।
*इससे पता चलता है कि डेनमार्क और ग्रीनलैंड के यूजर्स अमेरिकी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहे हैं।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *