नई दिल्ली 8 सितम्बरः लगातार आतंकी वारदातांे को अंजाम देने वालों का सहयोग कर रहे पाकिस्तान को अमेरिका नेएक बड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने यूएस में पाक के सबसे बड़े प्राइवेट हबीब बैंक को बंद करने के निर्देश दिये हैं। यह पाकिस्तान के लिये मुश्किल भरा है। इसके अलावा बैंक पर करीब 15 हजार करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है।
अमेरिका के वित्तीय विभाग ने बैंक को पहले ही चेताया था कि वो 40 हजार करोड़ा का जुर्माना लगाने जा रहा है, लेकिन बैंक ने एक नहीं सुनी। हबीब बैंक की अमेरिका मंे एक मात्र शाखा बची थी। हालांकि यह कहा जा रहा है कि बैंक समझौते को तैयार हो गया है और जुर्माना की रकम को किस्तों मे देगा।