ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या में बढ़ रही लाखों की भीड़ को लेकर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का बयान,
अयोध्या में भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूट रहे, बैरेकेडिंग भी टूट रही, हर कोई राम लला का दर्शन के लिए बेताब है,
महाकुंभ में अखिलेश यादव के स्नान करने पर जेपीएस राठौर ने कहा देर रहा है दुरुस्त आए, तन की मलीनता तो दूर हो गई होगी लेकिन मन की मलीनता अभी भी दूर नहीं हुई होगी,
संगम में स्नान कर लिया और अब अयोध्याएं भगवान राम लला का दर्शन करें, हमने तारीख भी बता दिया राम मंदिर भी बन गया भगवान राम लला विराजमान भी हो गए, अब अखिलेश यादव अयोध्या आने की तारीख भी बता दें, मैं उनका स्वागत करूंगा,
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा इंडी गठबंधन के टुकड़े हो चुके हैं, इस दिल के टुकड़े हजार हुए एक वहां गिरा एक यहां गिरा यही हाल इंडी गरबंधन का हुआ है, इंडी गठबंधन वाले कांग्रेस को एक सीट भी नहीं देते।