Headlines

अयोध्या – रामनगरी अयोध्या छावनी में तब्दील, प्रमुख स्थलों पर SPG, NSG और एटीएस तैनात

अयोध्या – रामनगरी अयोध्या छावनी में तब्दील, प्रमुख स्थलों पर SPG, NSG और एटीएस तैनात, 3 DIG, 17 SP, 40 ASP, 82 DSP की लगी ड्यूटी, 90 पुलिस इंस्पेक्टर अलग-अलग प्वाइंट्स पर तैनात, 14 कंपनी पीएसी, 6 कंपनी सीआरपीएफ तैनात हुई, 6 हजार पुलिसकर्मी अयोध्या में तैनात किए गए हैं, प्रमुख स्थलों की छतों पर कमांडो तैनात किए गए हैं.

*आज साढ़े तीन घंटे प्रशासनिक अमले का इम्तिहान*

अयोध्या: शनिवार को साढ़े तीन घंटे जिला प्रशासन के इम्तिहान का होगा। यह समय है सुबह 10.45 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक का। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या कार्यक्रम का रोड शो, परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के अलावा जनसभा भी इसी साढ़े तीन घंटे के शेडयूल में है। दोपहर सवा दो बजे महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का प्लेन दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। हालांकि स्पष्ट करें दे प्रधानमंत्री का आधिकारिक मिनट टू मिनट कार्यक्रम सुरक्षा की वजह से जारी नहीं है। फिर भी प्रशासनिक गलियारे में पहले अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद वहीं से कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने की खबरें बाहर आई हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम सुबह 10.50 बजे वह पहले अयोध्या के लिए निकलेंगे। पीएम इसके बाद वहां से एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग आकर महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। पहले एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम रहा। शुक्रवार को परिवर्तन कर नया नामकरण महर्षि बाल्मीकि के नाम से कर दिया गया। पीएम की मौजूदगी से एयरपोर्ट के इनर कार्डन डिप्टी कलेक्टर अंशुमान सिंह व आउटर कार्डन उप प्रभागीय वनाधिकारी केएन सुधीर के जिम्मे है। मुख्य राजस्व अधिकारी सतीशकुमार त्रिपाठी एयरपोर्ट के प्रभारी हैं। प्रधानमंत्री उसके बाद एयरपोर्ट के पास जनसभा स्थल पहुंचेंगे। जनसभा स्थल पर वह हजार 709 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

*उत्तर प्रदेश। PM नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।*

पीएम नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *