अयोध्या: रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 16 से 24 जनवरी के बीच हो सकती है*
ऑनलाइन गेम्स और कसीनो पर 1 अक्टूबर से लगेगा 28 फीसदी GST
कालका-शिमला NH-5 2 दिनों तक पूरी तरह बंद रहेगा
बुलंदशहर :मोटर साइकिल पर मंदिर जा रहे मां-बेटों पर फायरिंग,महिला को फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी,फायरिंग में मां-बेटे बचे, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर,ग्रामीणों ने आरोपियों की बाइक को किया आग के हवाले ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने खाली कारतूस किए बरामद,हादिमपुर गांव निवासी 5 लोगों को खिलाफ दी तहरीर,सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव का है मामला
संभल- किशोरी के साथ 3 दबंगों ने की छेड़खानी,परिजनों के विरोध पर दबंगों ने की मारपीट,परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस किया दर्ज,पुलिस ने आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव का मामला.
हरदोई- मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्र की मौत, छात्र की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कछौना क्षेत्र के नरपति खेड़ा मजरा गाजू का मामला.
शामली – शामली में यूपी STF की ताबड़तोड़ दबिश, लांखों रुपये की नकली करेंसी बरामद की, 6 लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद की, 100-50 के नोट मौके से बरामद किए गए, ब्रजेश कुमार सिंह एडिशनल एसपी मौजूद, एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, शामली कोतवाली के नोकुआ का मामला.
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कला निर्देशक नितिन देसाई को याद किया।
उन्होंने कहा, “हमारी पूरी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री आज स्तब्ध है क्योंकि हमने एक प्रतिष्ठित कला निर्देशक को खो दिया है, जिनके बिना किसी भी बड़ी फिल्म का बनना मुश्किल था। जब भी कोई बड़ा फिल्म निर्देशक कुछ बड़ा बनाने की कोशिश करता था, तो सबसे पहले जिसका नाम आता था वे थे नितिन देसाई… इंडस्ट्री में उनका योगदान बहुत बड़ा है और इंडस्ट्री उन्हें हर पल याद करेगी। वह एक अच्छे इंसान थे।”
केंद्रीय मंत्री (नितिन गडकरी) ने लोकसभा सत्र के बीच में नुकसान का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश का दौरा किया। जब हम सर्वे के लिए दौरे पर थे तो PWD के अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे। ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य सरकार इस संकट को कितनी गंभीरता से ले रही है। प्रोटोकॉल के अनुसार भी, जब कोई केंद्रीय मंत्री दौरा करता है, तो उस विभाग के अधिकारियों का उपस्थित रहना महत्वपूर्ण है…यह दुर्भाग्यपूर्ण है, अगर अधिकारी वहां होते तो कई मुद्दों पर चर्चा आसान होती। समन्वय की कमी जरूर है लेकिन लापरवाही भी है: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर