➡लखनऊ- OTS योजना का दूसरा चरण 1 से 15 दिसम्बर चलेगा, घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को बिलों में शत-प्रतिशत छूट, उपभोक्ताओं को अपने बकाये के भुगतान का स्वर्णिम अवसर , किसानों के निजी नलकूपों में 1 अप्रैल, 2023 से बिल माफ, 31 मार्च, 2023 से पहले के बकाये पर सरचार्ज पर 100% छूट.
➡लखनऊ- लोकभवन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कल, 278 सहायक आचार्य, 2142 स्टाफ नर्स को नियुक्ति पत्र, 48 आयुष चिकित्सा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण, 674 एम्बुलेंस, 81 ALS एम्बुलेंस का फ्लैग ऑफ करेंगे CM, सुबह 11 बजे लोकभवन सभागार में होगा कार्यक्रम.
➡लखनऊ- स्मार्ट सिटी ऑफिस पहुंचीं मंडलायुक्त रोशन जैकब, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का निरीक्षण किया, कंट्रोल सिस्टम में आई शिकायतों की जानकारी ली, 261 शिकायतों के सापेक्ष 73 शिकायतों का निस्तारण.
➡अयोध्या- ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया पहुंचे अयोध्या, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया निरीक्षण, पुलिस व्यवस्था,पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया, बाहर से आने वाले पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पर चर्चा, अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो-ADG.
➡अयोध्या- राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज, विहिप,श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने की तैयारी, अयोध्या आने वाले लाखों भक्तों को लेकर तैयारियां, राम मंदिर निर्माण का अंतिम चरण में चल रहा कार्य, रामलला की मूर्ति का कार्य भी जल्द होगा पूरा, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी.
➡वाराणसी- वाराणसी में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, गृहकर बकाएदारों पर नगर निगम की कार्रवाई, बकाएदारों के खिलाफ कुर्क की हो रही कार्रवाई , पहले दिन 4 भवनों को किया गया कुर्क
होटल को नगर निगम अधिकारियों ने किया सील , 100 बकाएदारों की नगर निगम ने तैयार की सूची, कुर्की की कार्रवाई से बकाएदारों में मचा हड़कंप.
➡कानपुर- जिलाबदर अपराधी विशाल जायसवाल का तांडव, गैंग के साथ मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा, थाना काकादेव से जिलाबदर है विशाल जायसवाल, उधारी मांगने पर युवक को बेल्ट-डंडों से पीटा, चोरी की गाड़ियां काटने वाले गैंग का सरगना है विशाल , युवक की पिटाई की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद, 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR, थाना रावतपुर के अंतर्गत गोपाला टावर का मामला.
➡प्रयागराज- सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल परिवाद पर सुनवाई, स्पेशल जज MP-MLA कोर्ट में शिकायतकर्ता का बयान दर्ज , धारा 200 के तहत शिकायतकर्ता फरहान का बयान दर्ज , AIMIM प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने दाखिल किया परिवाद, कोर्ट ने धारा 202 के तहत शिकायत को लेकर साक्ष्य मांगा , मुस्लिम धर्मगुरु उलेमा-ए-दीन को पेश करने को कहा, 17 जनवरी को होगी मामले की अगली सुनवाई, मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत करने का है आरोप.
➡मुजफ्फरनगर- स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट ने गैंगरेप मामले में सुनाई सजा ,नाबालिग के अपहरण के बाद दुष्कर्म मामले में सुनाई सजा, आरोपी सलीम को 20 साल की सजा,46 हजार का जुर्माना , सह आरोपी करीम,गुलबहार को 5-5 साल की सजा सुनाई, 2013 में थाना शाहपुर क्षेत्र में नाबालिग से हुआ था गैंगरेप.
➡बलिया- सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान, जनादेश को स्वीकार करना पड़ेगा- शिवपाल, कांग्रेस को हार से सबक लेना चाहिए-शिवपाल, इंडिया गठबंधन 2024 के लिए बना है-शिवपाल, सभी राष्ट्रीय नेतृत्व आपस में बात करेंगे-शिवपाल. यूपी सरकार बजट नहीं खर्च कर पा रही है-शिवपाल, यूपी में लॉ एंड ऑर्डर भी पूरी तरह फेल है-शिवपाल, नौकरी भी नहीं दे पा रही सरकार-शिवपाल.
➡गाजियाबाद- स्कूली छात्र ने डेस्क पर लिखा जय श्री राम, टीचर ने बच्चे के मुंह पर व्हाइटनर लगाया, घर पहुंचे बच्चे ने परिजनों को दी जानकारी, स्कूल में शिक्षिका पर कार्रवाई के लिए हंगामा, टीचर को स्कूल प्रिंसिपल ने किया सस्पेंड, गाजियाबाद के होली ट्रिनिटी चर्च स्कूल की घटना.
➡सहारनपुर- भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का सरकार पर हमला, देश के किसानों के साथ बड़ी साजिश हो रही-टिकैत, गन्ना बकाया भुगतान समय से नहीं होता-राकेश टिकैत, तेल लेना हो कुछ भी लेना हो PAYTM से भुगतान-टिकैत, गन्ने के भुगतान को भी PAYTM से जोड़ा जाए- टिकैत, गन्ने का भुगतान 8-8 महीने में होता है- टिकैत.
➡महोबा – नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने 20 साल की सजा,15 हजार जुर्माना लगाया, विशेष जज पॉस्को अधिनियम कोर्ट ने सुनाई सजा , कोर्ट ने आरोपी अखिलेश अहिरवार को सुनाई सजा.
————————————————————————————
——————————————