अरविंद वशिष्ठ का जन्मदिन रक्तदान कर अनोखे अंदाज में मनाया गया रिपोर्ट: अनिल मौर्य न्यूज़ को शेयर करें हमारा फोन नंबर है 8318 270566

*अरविंद वशिष्ठ का जन्मदिन रक्तदान कर अनोखे अंदाज में मनाया गया*
झांसी:आज झाँसी महानगर के प्रतिष्ठित शख्सियत ,वरिष्ठ समाजवादी नेता,भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ जी का जन्मदिवस उनके चाहने वालों ने अपना रक्तदान कर अनोखे अंदाज में मनाया ।।
जिसमे किसान एवं व्यापारी नेता जितेन्द्र भदौरिया एवं हैदर अली ने झाँसी मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर एम एल आर्या जी के निर्देशन में रक्तदान किया गया।।
जितेन्द्र भदौरिया ने रक्तदान देते हुए कहा कि झाँसी ही नही अपितु पूरे बुंदेलखंड में अरविंद वशिष्ठ जी अपनी सरलता एवं हर वर्ग समुदाय की मदद के लिए तत्पर रहने वाले लोगो मे से एक है ऐसी शख्सियत का जन्मदिन रक्तदान कर परोपकार के रूप में मनाया गया और समाज को एक अच्छा संदेश भी दिया।
हैदर अली ने कहा कि रक्तदान देने से खुद इन्शान भी कई बीमारियों से बचता है और दूसरों की भी जान बचाता है, इसलिए सभी को कुछ खास दिनों में रक्तदान कर समाजहित में काम करते रहना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में सर्वश्री कृष्णगोपाल पालीवाल,मनीष पटसरिया,अंजुल पुरोहित,अमित तिवारी,मनीष कश्यप,अमित चक्रवर्ती,मनीषा पांडे,आलोक ठाकुर, मोहम्मद सागर,आशीष बाजपेई,अभिषेक दिक्षित,विकास सेंगर,अवधेश मकरारिया,आरके वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *