नई दिल्ली 29 मई . एनडीए सरकार के 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले वरिष्ठ नेता अरुण जेटली प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में कहां है कि उन्हें किसी भी पद मैं शामिल न किया जाए व स्वास्थ्य कारणों से आराम चाहते हैं
अपने ट्विटर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र की कॉपी साझा की। जिसमें उन्होंने कहा, ‘पिछले पांच सालों में आपके कार्यकाल का हिस्सा होना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है और यह सीखने वाला अनुभव रहा। इससे पहले भी एनडीए की पहली सरकार के दौरान पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी थी। पार्टी के संगठन और विपक्ष में रहने के दौरान भी मैंने कुछ जिम्मेदारियां संभाली। मैं इससे ज्यादा की मांग नहीं कर सकता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘पिछले 18 महीनों से मैं कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा हूं। हालांकि मेरे डॉक्टरों ने मुझे कई बीमारियों से उबार लिया है। चुनाव अभियान के बाद जब आप केदारनाथ के लिए रवाना हो रहे थे तब मैंने आपको मौखिक रूप से बताया था कि चुनाव अभियान के दौरान मिली जिम्मेदारियों से मैं मुक्त हो रहा हूं। भविष्य में मैं कुछ समय के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं चाहता हूं। इससे मुझे अपने इलाज और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने का समय मिलेगा।’