अर्थी से लिपटकर श्मशान घाट तक गया बंदर

अमरोहा: कहते हैं कि जानवर को अगर दो वक्त की रोटी दे दो तो वह आपसे इंसानों से ज्यादा प्रेम करने लगते हैं।* जानवरों के इंसान से प्रेम के समय समय पर किस्से सुनने को मिलते रहते हैं। ऐसा ही एक और उदाहरण सामने आया उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां एक बुजुर्ग की मौत पर एक बंदर ने ऐसा शोक मनाया कि पूरे इलाके में चर्चे होने लगे। बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग इस बंदर को दो वक्त की रोटी खिलाया करता था। अचानक से एक दिन बूढ़े शख्स की मौत हो गई। इसके बाद बंदर बुजुर्ग की अर्थी के पास सारा दिन बैठा रहा।
*अर्थी से लिपटकर श्मशान घाट तक गया*
दो वक्त की रोटी देने वाले व्यक्ति से एक बंदर का लगाव इतना बढ़ गया कि उनके निधन के बाद वह बुरी तरह शोक में रहा। बंदर ना सिर्फ बुजुर्ग की अर्थी के पास दिनभर बैठा रहा, बल्कि अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक साथ गया। लोगों ने बताया कि गमगीन बंदर वाहन में रखी बुजुर्ग की अर्थी से लिपट कर जोया से तिगरी धाम तक गया। बंदर के इस प्रेम को देखकर बुजुर्ग के परिजन और आसपास के लोग भी हैरान रह गए। रामकुंवर के परिवार वालों ने बताया कि रामकुंवर का अंतिम संस्कार करने के बाद जब वे लोग वापस घर जोया आए तो सबकी तरह बंदर भी वापस उनके घर आया और कुछ देर चारपाई पर बैठकर चला गया। उसके बाद वो बन्दर उनके घर नहीं आया है।

बरेली- 2 किलो अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने महिला समेत 3 तस्करों को पकड़ा,तीनों तस्कर लंबे समय से कर रहे थे तस्करी,तस्करों के पास से 790 रुपये, 2 फोन बरामद,बिशारतगंज थाने के अखा मोड़ से हुई गिरफ्तारी.

राजस्थान: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सांसदों को टिकट दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “सांसद भाजपा के कार्यकर्ता हैं। मैंने पहले भी कई बार कहा है कि भाजपा का कौन कार्यकर्ता किस भूमिका में होगा ये पार्टी के शीर्ष नेता और संसदीय बोर्ड के अधिकार का विषय है। उन्होंने अभी उनको उपयुक्त समझा है उन्हें मौका दिया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *