नई दिल्ली 8 जून यूपी के अलीगढ़ में ढाई साल के बच्चे की दरिंदगी के साथ की गई हत्या को लेकर एसआईटी की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम में बच्ची के परिवार से बदला लेने के लिए मासूम की हत्या की थी।
बर्बरता पूर्वक की गई इस हत्या के मामले में एसआईटी की जांच के सूत्रों से यह जानकारी आ रही है कि इस हत्याकांड में एक और आरोपी मेहंदी और जाहिद की पत्नी ने हत्या करने में जाहिद और असलम की मदद की थी । पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि बच्ची की लाश असलम के घर भूसे में रखी गई थी. लेकिन पुलिस को शक है कि लाश को नमी वाली जगह पर या फिर फ्रिज में रखा गया था. बच्ची की हत्या असलम के घर गला दबाकर की गई थी. बच्ची को जिस दुपट्टा से लपेटा गया था वो जाहिद की पत्नी का था।
पुलिस के मुताबिक बच्ची 30 मई को पड़ोस के ही घर में खेल रही थी. वह अपने भाई-बहन के साथ 8.30 बजे घर से निकली थी. इस दौरान वह गलत दिशा में चली गई और आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया।
अलीगढ़ के एसएसपी ने कहा कि आज 2 और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जाहिद का छोटा भाई मेहंदी और जाहिद की पत्नी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बच्ची की लाश को जिस दुपट्टा से लपेटा गया था वो जाहिद की पत्नी का था. इस मामले में अब तक 4 गिरफ्तारी हुई है।
इस मामले में एसआईटी जांच के सूत्र बताते हैं कि मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम दोनों ही अपराधी किस्म के हैं । मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला मोहम्मद जायद एक जुआरी है । उसके दोस्त उसे सट्टा किंग के नाम से बुलाते हैं । वहीं मामले में एक और आरोपी मोहम्मद असलम बच्ची की बेरहमी से हत्या करने से पहले और भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।