नई दिल्ली 17 जनवरी अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तत्कालीन जिलाधिकारी बी चंद्रकला समेत 11 लोगों को नाम दर्ज किया है। इनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
हमीरपुर में अवैध खनन के मामले में सीबीआई की जांच के बाद इन लोगों के नाम सामने आए हैं । ईडी ने इन सभी को पूछताछ के लिए समन जारी कर 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच बुलाया है।
चंद्रकला को उनके नोएडा स्थित आवास पर नोटिस भेजकर 24 जनवरी को सुबह 11:00 बजे ईडी के लखनऊ कार्यालय में बुलाया गया है।