अश्रुपूरित खुशी के साथ हुआ बारहवीं क्लास का विदाई समारोह

अश्रुपूरित खुशी के साथ हुआ बारहवीं क्लास का विदाई समारोह
आज मॉडर्न ग्रुप ऑफ स्कूल के सिविल लाइन, झोकनबाग, जेल चोराहा एवं कोछाभांवर, कानपुर रोड झाँसी कैम्पस मे कक्षा बारहवीं का विदाई समारोह फेयरवेल पार्टी का आयोजन मॉडर्न ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स झाँसी के संस्थापक कैप्टन अरविंद विश्वनाथन एवं संस्थापिका श्रीमती शान्ति विश्वनाथन के करकमलों से दीपप्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ l
जहाँ बेहतरीन परिधान मिस्टर जैद व मिस जया साथ ही रेम्प वाक मिस्टर प्रिंस व् मिस अनन्या दीक्षित एवं मिस्टर कॉन्फिडेंट पुष्कर सिंह व् मिस प्रिंसी को सम्मानित किया गया
रंगारंग समारोह मे पंजाबी डांस, वेस्टर्न डांस, क्लासिकल संगीत के साथ कत्थक नृत्य के द्वारा बच्चो ने विदाई गीत गा कर उपस्थित अपार जन समूह की आखों मे अश्रु ला दिए वहीं ग्रुप के चेयरमेन डॉ0 रोहिन विश्वनाथन एवं चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन ने बच्चों को केंडिल पास करा कर अपने दायित्वों को जूनियर क्लास को प्रेषित किया साथ ही मॉडर्न स्कूल झोकन बाग कैम्पस मे
मिस्टर मॉडर्न स्कूल – अयान .
व मिस मॉडर्न स्कूल – भूमि .
को क्राउन एवं शेशे पहनाकर सम्मानित किया साथ ही सभी छात्र – छात्राओ को उत्क्रस्ट सेवाए देते हुए अपना, संस्था व समाज का नाम रोशन करने की शुभकामनाए प्रेषित की साथ ही बच्चों को बोर्ड परीक्षा (एक्जाम) के लिए उत्साहवर्धन किया l
वहीं कानपुर रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम के साथ कठिन प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप
मिस्टर मॉडर्न पब्लिक स्कूल – पुष्कर विश्वकर्मा
मिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल – रौशनी यादव .
को क्राउन एवं शेशे पहनाकर मॉडर्न ग्रुप के प्रबन्ध निर्देशक श्री अपूर्व शुक्ला एवं संस्था सचिव (सेक्रेटरी) श्रीमती रत्ना विश्वनाथन (शुक्ला) जी ने सम्मानित किया साथ ही छात्र – छात्राओ को धेर्य एवं प्रगतिशील कार्य करने हेतु प्रेरित किया साथ ही स्कूल प्रशासक श्रीमति पूनम निगम ने बच्चों को तनाव रहित रहते हुए परीछा की तैयारी करने की प्रेरणा दी l
इस अवसर पर स्कूल प्रशासक अतिशय मिश्रा ने अपने उद्बोधन मे प्रेम की भावना ओर सेवा एवं समर्पण की भावना के साथ आगे बढ्ने के लिए प्रेरित किया व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये प्रदान की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *