अस्त होते सूर्य को भक्ति भाव से दिया अर्घ्य

झाँसी | सोमवार को चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व के अंतर्गत श्रद्धालुओं ने जल कुंड में खड़े होकर भक्ति भाव से अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया | छठ माता की महिमा के मधुर भजन गाये | खुशहाली की कामना की गई| मंगलवार को उदित होते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा| बुधवार को व्रत का पारण एवं छठ पूजा महापर्व का समापन होगा|
छठ पर्व को लेकर बिहार पूर्वांचल के सभी परिवारों में काफी उत्साह रहा | रिमझिम बरसा के बीच श्रद्धालु परिवार सहित पूजा स्थल पर उमड़ने लगे| महिला श्रद्धालुओं ने छठ माता को प्रसाद अर्पित किया और मधुर भजन गए |
शाम को जलकोट में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया | मौसमी फल सहित अन्य प्रसाद अर्पण किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *