अस्पताल में हुई अनोखी शादी,आईसीयू के अंदर हुआ दो बेटियों का निकाह

लखनऊ के अस्पताल में हुई अनोखी शादी,आईसीयू के अंदर हुआ दो बेटियों का निकाह*,मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ आईसीयू में निकाह,मोहम्मद इकबाल की बेटियों का हुआ निकाह,ICU में मोहम्मद इकबाल बीमारी से जूझ रहे हैं,डॉक्टरों से मांगी बेटियों के निकाह की अनुमति,मानवता के नाते अस्पताल प्रशासन ने दी इजाजत,डॉक्टरों ने मौलाना और दूल्हे को आईसीयू में दी एंट्री,मौलाना ने अस्पताल के आईसीयू में पढ़वाया निकाह,अस्पताल में रीति रिवाज के साथ सादगी से हुआ निकाह,एरा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पेश की मानवता

सुल्तानपुर: अमहट चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन का मामला,सिर से धड़ अलग कर फेंक दिया गया था शव,नाराज परिजनों ने शव रखकर दिया था जाम,राष्ट्रीय अंबेडकर सेना के अध्यक्ष पर केस दर्ज,उदय प्रताप समेत कई नामजद,अज्ञात पर केस ,सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के चलते केस दर्ज,अमहट चौकी इंचार्ज जगदीश सिंह ने दर्ज करवाया केस

गोंडा : लखनऊ हाईवे पर अतिक्रमण के चलते हादसा,हादसे में स्कूटी सवार सहित 3 लोग घायल ,हाईवे को बस चालकों ने बनाया अवैध स्टॉप,हाईवे पर लगे ठेले से स्कूटी की हुई टक्कर ,पीछे से आ रही ऑटो ने स्कूटी को रौंदा ,टक्कर से स्कूटी सवार PRD जवान घायल ,हादसे में नापाप का सफाई कर्मी भी घायल ,कर्नलगंज के हुजूरपुर मोड़ की पूरी घटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *