इटावा। गत सात जून से शुरू हुए एक कदम सुपोषण की ओर अभियान के तहत मंगलवार को कटरा फतेह महमूद खां आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया।
सीडीपीओ संगीता सिंह ने बताया कि अन्नप्राशन कार्यक्रम में स्थानीय सभासद शाहिद अहमद की उपस्थिति में काव्या,दर्शिका, अनुष्का व जियान को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया गया। उन्होंने ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के ऊपरी आहार की शुरूआत किस प्रकार की जाए इस पर महत्वपूर्ण जानकारियां स्थानीय महिलाओं और बच्चों की मां को दी गई।
सीडीपीओ ने कहा कि महिलाओं और बच्चों को सही पोषण की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सरकार द्वारा सात जून से एक कदम सुपोषण की ओर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर छः माह पूर्ण कर चुके बच्चों को खीर खिलाते हुए उनके ऊपरी आहार की शुरुआत की जाती है।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से खासतौर से गर्भवती और 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।इस मौके पर कुमारी, मिथिलेश व स्थानीय महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
– रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह कुशवाहा