भोपाल 29 दिसम्बरः पिछले तीन दिन से हड़ताल कर रहे गेस्ट शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो के बीच विपक्ष के नेता अजय सिंह पहुंचे।
उन्होने सरकार से शिक्षको की मांग को पूरा करने का आहवान किया। शिक्षक स्थायी नौकरी व अन्य मांग को लेकर शाहजहानी पार्क मे हड़ताल पर हैं। इन लोगो का कहना है कि उनका वेतन बढ़ाया जाए।
मध्य प्रदेश सरकार उनकी मांग को लेकर गंभीर नहीं है। हड़ताली शिक्षको ने कहा कि वो मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखेगे।
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने मांग का समर्थन किया।
शाहजहानी पार्क में पिछले 3 दिनों से हड़ताल पर गेस्ट शिक्षक, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं ने स्थायी रोजगार और वेतन वृद्धि की मांग के लिए # मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध किया। विपक्ष के नेता अजय सिंह ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया

 
                         
                         
                        