नई दिल्ली 3 मई । फ़ानी तूफान बेहद तेजी से ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है खतरनाक इस तूफान के किसी भी वक्त तट से टकराने के संकेत हैं। भुवनेश्वर गजपति केंद्रपाड़ा और जगतपुर सिंह इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है ।
समुंदर में काफी ऊंची लहरें उठने लगी हैं मौसम विभाग के अनुसार मौसम विभाग के अनुसार 170 से 200 प्रति घंटे की रफ्तार से पानी तूफान पुरी के आसपास गोपालपुर और चंद्रबली के बीच हुए सरकार से टकराने वाला है। प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है और करीब 1100000 लोगों को हटाने की प्रक्रिया जारी है।
इस बीच पुलिस ने लोगों से सुरक्षित स्थान की ओर जाने की अपील की है।
फोनी तूफान की वजह से ओडिशा के पूरी में इस वक्त भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में तूफान की वजह से बिजली भी काट दी गई है. 11 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है. लोगों से घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है. पुरी में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.