आईडीए झांसी ने राज्य स्तरीय कॉन्क्लेव कराई रिपोर्ट:अनिल मौर्य

आईडीए झांसी ने राज्य स्तरीय कॉन्क्लेव कराई

यह प्रथम अवसर है जब आईडीए झांसी शाखा को प्रदेश स्तर की कॉन्क्लेब कराने की अनुमति मिली। खजुराहो मैं इंडियन डेंटल एसोसिएशन झांसी शाखा ने ३ दिवसीय उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय कॉन्क्लेव का अयोजन किया जिसने प्रदेश भर से आए हुए अग्रणीय दंत चिकित्सकों ने सहभाग किया। कॉन्फ्रेंस के दौरान आधुनिक दंत चिकित्सा के बारे मै व्याख्यानों एवम कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। दंत चिकित्सको ने परिवार सहित सांस्कृतिक एवम खेल कूद की प्रगियोतिताओ मै बढ़ चढ़ कर सहभागिता की।
मुख्य वक्ता डॉ. एस के कटारिया विभागाध्यक्ष मेडिकल कॉलेज आगरा ने “मेडिकल इमरजेंसी इन डेंटल क्लिनिक” के संबंध व्याख्यान दिया एवम अन्य वक्ताओं ने आर्टिफिकेल इंटेलिजेंस इन डेंटल ट्रीटमेंट , कॉस्मेटिक डेंटसरी आदि विषयों पर व्याख्यान एवम कार्यशाला आयोजित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षकता डॉ. गौरव गुप्ता बिस्वारी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. धीरज प्रकाश, डॉ. विजय भारद्वाज , डॉ. पंकज प्रकाश ने किया।
आईडीए उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अमित शुक्ला, सचिव डॉ. सचिन प्रकाश ने अपने संबोधन मै नवीनतम तकनीकों का प्रयोग करके अपने मरीजों को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। कार्यक्रम मै डॉ. साकेत सक्सेना, डॉ. अंकित गुप्ता, डॉ. धीरज कौशिक, डॉ. निशांत , डॉ. सलभ, डॉ. अजहर, डॉ. कौशल, डॉ. गौरव बजाज, डॉ. बी एस राजपूत, डॉ. अमित यादव, डॉ. जिज्ञासा, डॉ. श्रुति, डॉ. पूजा, डॉ.अनुपमा ,श्रीमती रचना , श्रीमती छवि, डॉ.फहिजा डॉ. प्रफुल, डॉ शफीक, डॉ. अशद आदि लोग झांसी एवम प्रदेश से आए डॉ. श्रवण , डॉ. प्रदीप अग्रवाल उपाष्टिश रहे।

संचालन सचिव डॉ. शिवाहीश खरे एवम आभार डॉ. राज कमल श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *