आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, भारत को 209 रन से हराया

दिल्ली। आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, भारत को 209 रन से हराया*
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया 296 रन पर सिमट गई थी और पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारतीय टीम 234 रन पर सिमट गई और मैच 209 रन से हार गई।

ऑस्ट्रेलिया टीम बनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन
डब्लूटीसी फाइनल में टीम इंडिया को 209 रनों से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के के खिताब को अपने नाम कर लिया।इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है।
खेल के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को 234 रनों पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नैथन लाइन ने 15.3 ओवर में 4 विकेट लिए। जबकि भारत की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली। खेल के आखिरी टीम इंडिया को जीत के लिए 280 रन चाहिए थे। लेकिन टीम ने निराशाजक प्रदर्शन करते हुए अपने 10 विकेट के नुकसान 234 रन ही बना सकी।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जडेजा को मिचेल स्टार्क ने शून्य पर आउट करके भारत की जीत की उम्मीद को कमजोर करने का काम किया। शिखर भरत संभलकर खेलते नजर आए, लेकिन वह भी 23 रन बनाकर आउट हो गए। ठाकुर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। जबकि उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने एक-एक रनों का योगदान दिया। वहीं शमी ने 13 रनों की पारी खेली।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। बोलैंड ने 3 विकेट झटके। उन्होंने अपने 16 ओवर के स्पेल में 36 रन दिए। मिचेल स्टार्क ने 77 रन लुटाकर 2 विकेट लिए और कप्तान कमिंस के खाते में एक विकेट आया।जबकि एक मात्र स्पिनर के रूप में खेल रहे नेथन लोयन ने 4 विकेट लिए।
आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस फाइनल मुकाबले में भारत अपनी पहली पारी में 296 रन पर ढेर हो गया था। वह ऑस्ट्रेलिया से 173 रनों से पीछे था, जिसने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 270/8 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दिया था और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य रखा था।

Australia defeated India by 209 runs to lift the World Test Championship and become the first Team in the history of cricket to win all ICC championships. WTC Final 2023: Australia lifts World Test Championship.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *