आईसीसी वर्ल्ड कप। भारत की हुई लगातार पांचवी शानदार जीत..
न्यूजीलैंड की जीत पर लगा ब्रेक. विराट कोहली के बनाये गए 95 रनो ने जीत की तय…
जडेजा की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप व 39 रन के बदौलत जीत हुई आसान। न्यूजीलैंड के 273 का पीछा करते हुए भारत ने 48 ओवरों में 273 रन बनाकर जीत की हासिल।।इसी के साथ अंक तालिका में 10 पॉइंट पाकर सबसे ऊपर पहुंचा भारत
चेज मास्टर कोहली का तूफान… न्यूजीलैंड के जबड़े से छीनी जीत, धर्मशाला में रचा इतिहास*
भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. रविवार (22 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास रच दिया.