Headlines

आखिर क्यों छलक पड़े दीप नारायण यादव के बेटे मून की आंखों से आंसू? रिपोर्ट -अनिल मौर्य

झांसी। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव का मध्य प्रदेश के निवाड़ी में बीते रोज हजारों बहनों ने रक्षाबंधन के पर्व में शामिल होकर उनका समर्थन किया और वादा लिया कि वो जिंदगी भर बहनों का साथ निभाएंगे।

हजारों की भीड़ के बीच जब इस सम्मेलन को सांसद धर्मेंद्र यादव संबोधित कर रहे थे, उस दौरान दीप नारायण सिंह यादव के बेटे दीपांकर यादव उर्फ मूल भैया भी मंच पर मौजूद थे।

अपने भाषण के दौरान धर्मेंद्र यादव ने कहा कि 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को परास्त करेगी और 2023 के मध्य प्रदेश के चुनाव में निवाड़ी से जनता दीप नारायण सिंह यादव की पत्नी श्रीमती मीरा यादव को विजई बनाएगी

उन्होंने कहा कि दीप नारायण यादव बहुत ही मेहनती और सच्चे दिल के इंसान हैं । इसीलिए भगवान ने भी उन्हें हमेशा अपना आशीर्वाद दिया है । उनके परिवार ने संकट के दौर में धैर्य नहीं खोया , यही कारण रहा कि दीप नारायण बहुत जल्द जेल से बाहर आ गए।

धर्मेंद्र यादव के भाषण के दौरान जब दीपांकर उर्फ मून भैया की माताजी श्रीमती मीरा दीपक यादव का जिक्र आया , तो समीप ही खड़े मून भैया की आंखें भर आईं और आंखों से आंसू बहने लगे।

गौरतलब है कि जब दीप नारायण सिंह यादव को जेल जाना पड़ा था , उस दौरान उनकी पत्नी श्रीमती मीरा दीपक यादव को शिवाजी नगर का आवास खाली करना पड़ा था और कई सारी परेशानियां झेलना पड़ी थीं

उस दौरान मीरा दीपक यादव ने अपने पति दीप नारायण सिंह यादव की तरह ही धैर्य का परिचय दिया । यही कारण रहा कि जब धर्मेंद्र यादव के द्वारा मीरा यादव के साहस की बात की गई, तो मून की आंखों में आंसू आ गए।

दीपांकर के कोमल हृदय की भावनाओं को वहां मौजूद हजारों लोगों ने बहुत गहराई से समझा और दीपांकर को भरोसा देने की कोशिश कि सभी लोग उनके साथ है।

आपको बता दें कि दीपांकर यादव उर्फ मून भैया पिछले काफी समय से निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में जाकर लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं । युवा ,बुजुर्ग , महिलाएं और बच्चों के साथ उनका आत्मीयतिता भरा व्यवहार उन्हें क्षेत्र में युवा चेहरे के रूप में काफी लोकप्रिय किए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *